19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 हजार वोटर अभी भी सूची से बाहर

विशेष कैंप में वंचितों ने सौंपा आवेदनबीएलओ की कार्यपद्धति पर उठे सवालदरभंगा. राष्ट्रीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर 24 मई को बूथों पर आयोजित विशेष कैं प में दसों विधानसभा क्षेत्र के 45 हजार 751 आवेदकों ने नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण आदि के लिए बीएलओ को संबंधित प्रपत्रों में आवेदन किया. जिला निर्वाचन कार्यालय […]

विशेष कैंप में वंचितों ने सौंपा आवेदनबीएलओ की कार्यपद्धति पर उठे सवालदरभंगा. राष्ट्रीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर 24 मई को बूथों पर आयोजित विशेष कैं प में दसों विधानसभा क्षेत्र के 45 हजार 751 आवेदकों ने नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण आदि के लिए बीएलओ को संबंधित प्रपत्रों में आवेदन किया. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 में दसों विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर कुल 27 हजार 194 आवेदकों ने बीएलओ को आवेदन सौंपे. जबकि नाम हटाने के लिए प्राप्त प्रपत्र 7 में 6 हजार 376 लोगों ने आवेदन किया. इसी प्रकार वोटर आई कार्ड और सूची में शुद्धिकरण के लिए 12 हजार 89 ने आवेदन किया. इसमें सूची में शुद्धिकरण के लिए 11 हजार 669 आवेदन नाम पता शुद्ध करने और फोटो स्थानांतरण के लिए 420 आवेदकांे ने बीएलओ को आवेदन सौंपा है. फॉर्म 8 ए में कु ल 92 वोटरों ने आवेदन किया है.सर्वाधिक आवेदन बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र सेविशेष कैं प में सर्वाधिक आवेदन 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त हुए है. नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 में 3917 आवेदकांे ने निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है. यहां नाम हटाने के लिए 954 लोगों ने तथा शुद्धिकरण के लिए 1381 वोटरों ने आवेदन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें