फोटो-1परिचय- कॉमर्स प्वाइंट के निदेशक के साथ सफल छात्र-छात्राएंसदर. कॉमर्स प्वाइंट के छात्रों ने इस साल भी सफलता का परचम लहराया है. लगातार आठ वर्षों से कई छात्र-छात्रा टॉप टेन में अपनी जगह बना रहे हैं. कादिराबाद निवासी छात्र श्याम बाबू 387 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में अपना सातवां स्थान हासिल किया. इसका श्रेय उन्होंने अपने माता पिता एवं कोचिंग के निदेशक संतोष कु मार को दिया है. छात्र श्याम बाबू का कहना है कि पढ़ाई में लगन हो तो सफलता अवश्य मिलती है. वहीं 385 अंक प्राप्तकर अनुपमा टॉप टेन में नौवां स्थान हासिल किया है. सुंदरपुर निवासी अनुपमा सीए बनना चाहती है. वे कहती है कि छात्रों को दिनभर पढ़ने की कोई आवश्यकता नहीं है जो पढ़े ध्यान से कुछ ही देर पढ़ने पर सफलता अवश्य मिलती हैे. इधर बालुघाट निवासी भारती कुमारी 378 अंक लाक र टॉप 20 में 15 वां स्थान हासिल की है. भारती का भी लक्ष्य सीए बनना है. अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारवालों और संतोष सर देती है. इसी तरह ओमनारायण राय को 383, अजय कुमार रमण- 379, सर्वेश कुमार को 375, रोहित कुमार पंडित को 375, सौरभ कुमार तिवारी 374, गौरव कु मार चौधरी को 370, अमर सिंह को 367 अंक प्राप्त कर जिले के टॉप 20 में स्थान हासिल किया है. इधर कोचिंग संेटर के निदेशक संतोष कु मार ने प्रसन्नता जाहिर कर सभी सफल छात्र-छात्राओं को मिठाइयां खिलाया.
BREAKING NEWS
आठ वर्षों से लगातार छात्र टॉप टेन में बना रहे जगह
फोटो-1परिचय- कॉमर्स प्वाइंट के निदेशक के साथ सफल छात्र-छात्राएंसदर. कॉमर्स प्वाइंट के छात्रों ने इस साल भी सफलता का परचम लहराया है. लगातार आठ वर्षों से कई छात्र-छात्रा टॉप टेन में अपनी जगह बना रहे हैं. कादिराबाद निवासी छात्र श्याम बाबू 387 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में अपना सातवां स्थान हासिल किया. इसका श्रेय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement