फूड प्लाजा संचालक को किया 25 हजार जुर्माना कुल 44 हजार फाइन का दिया निर्देश 362 यात्री अवैध तरीके से सफर करते धराये फोटो संख्या- 05परिचय- फूड प्लाजा का जायजा लेते सीसीएम महबूब रबदरभंगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब के निरीक्षण से गुरुवार को दरभंगा जंकशन पर हड़कंप मच गया. कोने-कोने में झांककर गंदगी व गड़बड़ी ढूंढ़ने की वजह से जहां अधिकारी पसीने-पसीने होते रहे, वहीं ठेके पर काम कर रहे लोगों को जुर्माना कर पसीना उतार दिया. निरीक्षण में इनके तेवर का आलम यह था कि एक ही जगह पर अलग-अलग गड़बडि़यों के लिए अलग-अलग जुर्माना का आदेश दे दिया. सबसे ज्यादा फाइन फूड प्लाजा संचालक को हुआ. चार गड़बडि़यां पाकर 25 हजार रुपये का जुर्माना श्री रब ने किया. वहीं पे एंड यूज शौचालय संचालक को 500 रुपये फाइन भरने को कहा. पुराने यूटीएस टिकट काउंटर के समीप चल रहे टेलीफोन बूथ में अवैध तरीके से लाइन चलाने की गड़बड़ी पकड़कर उसकी मशीन जब्त कर ली. साथ ही 15 हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया. प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने का सामान बेच रहे स्टॉलों की भी गहन पड़ताल की. विभिन्न स्टॉलों में गड़बड़ी पाकर कुल 3500 रुपये फाइन किया. इधर इनके नेतृत्व में चले टिकट निरीक्षण अभियान में 362 यात्री अवैध तरीके से सफर करते पकड़े गये. इसमें 232 बिना टिकट व 130 बिना बुक सामान के धराये. इनसे बतौर जुर्माना 74 हजार 500 रुपये की आय रेलवे को हुई. जंकशन के निरीक्षण के क्रम में श्री रब ने आरक्षण केंद्र, यूटीएस काउंटर, पार्सल घर, प्लेटफॉर्म, बाहरी परिसर आदि का निरीक्षण किया. उनके साथ डीसीएम वीरेंद्र मोहन भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सीसीएम के निरीक्षण से हड़कंप
फूड प्लाजा संचालक को किया 25 हजार जुर्माना कुल 44 हजार फाइन का दिया निर्देश 362 यात्री अवैध तरीके से सफर करते धराये फोटो संख्या- 05परिचय- फूड प्लाजा का जायजा लेते सीसीएम महबूब रबदरभंगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब के निरीक्षण से गुरुवार को दरभंगा जंकशन पर हड़कंप मच गया. कोने-कोने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement