दरभंगा . वरीय पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने विवि थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह को महाराजा ढावा पर छापेमारी करने को कहा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 27.54 लीटर विदेशी शराब एवं दो लीटर देसी शराब बरामद किया.
वहीं इसमें सम्मिलित चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया. एसएसपी श्री सत्यार्थी ने बताया कि विभिन्न कांडों के आरोपित एवं अवैध शराब के कारोबार में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 34 वारंट का निष्पादन भी हुआ. अवैध आर्म्स के खिलाफ भी अभियान चलाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.