19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, मृतक के घर मचा कोहराम

कमतौल : जाले प्रखंड के करवा-तरियानी पंचायत के रजौन वासी के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा़ डीकेबीएम पथ पर मधुपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गांव के तीन युवक की मृत्यु हो गयी़ दो युवक की शादी इसी वर्ष 23 और 27 अप्रैल को हुई थी, जबकि एक बीए पार्ट टू का […]

कमतौल : जाले प्रखंड के करवा-तरियानी पंचायत के रजौन वासी के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा़ डीकेबीएम पथ पर मधुपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गांव के तीन युवक की मृत्यु हो गयी़ दो युवक की शादी इसी वर्ष 23 और 27 अप्रैल को हुई थी, जबकि एक बीए पार्ट टू का छात्र था़
गांव के युवक की मृत्यु का समाचार सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया़ जो जहां थे वही से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जाति, धर्म, संप्रदाय की बात पूछे बिना गांव के युवक की मृत्यु पर शोकाकुल नजर आय़े घटनास्थल पर बड़े-छोटे का भेदभाव मिट गया था़ सभी एक दूसरे को सांत्वना देने की कोशिश करते नजर आय़े गांव में जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया़ महिलाएं आपस में लिपट कर दहार मार कर चिल्लाने लगी़ कोई जमीन पर सर पटक रहा था, तो कोई अपने माथे को दीवार से टकरा रहा था़ इस कारुणिक चीत्कार से गांव ही नहीं आसपास का वातावरण गमगीन हो रहा था़ लोग हतप्रभ थ़े उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था़
पहले किधर जाएं सोच कर किंकर्तव्यविमूढ़ खड़े थ़े सभी की आंखों से बरबस आंसू की धार बह रहे थ़े मृतक के परिजनों में कई महिला और पुरुष रह-रह कर बेहोश हो जा रहे थ़े कोई पानी ला रह था, तो कोई पंखा झलने में व्यस्त था़ लोग होनी को यही मंजूर था, कह रहे थ़े
इधर मृतक अखिलेश के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुटी थी़ 70 वर्षीय बाबा राम औतार साह बार-बार लोगों से पोता का मुख दिखाने को कह रहे थ़े कहने लगे भगवान के इहे दिन देखबे के रह़े उधर आंगन में मां पंछी देवी का रोते-रोते बुरा हाल था़ लोग समझाने में लगे थ़े भाई अमरजीत साह सबको सांत्वना दिलाते हुए खुद फफक पड़ता था़ कहा कुछ ही देर पहले घर से नाश्ता कर कमतौल जाने की बात कह निकला था़
वापस नहीं आया़ सबको छोड़ कर सदा के लिए घर से निकल गया़ उधर मृतक गोपाल के घर के बाहर लोगों की भीड़ परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थ़े मृतक की मां सावित्री देवी और नवविवाहिता पत्नी ललिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल था़ होश में आते ही दहारें मार-मार कर रोने लगती थी़
होश आते ही आब हमर दिन कोना कटतै हो भगवान कह फिर बेहोश हो जाती थी़
उधर मृतक परभेश के घर और दरवाजे पर लोगों की भीड़ एक दूसरे से जानकारी लेने में जुटे थ़े मातमी सन्नाटे को चीरती हुई बीच-बीच में रोने की आवाज सुनाई पड़ती थी़ आंगन में मां पुनीता देवी और बरामदे पर पत्नी सोनी देवी सर पटक-पटक कर रोये जा रही थी़ बेहोश होने पर पानी का छींटा मारा जा रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें