/रबिरौल : फसल क्षति अनुदान बैंक की शिथिलता की वजह से गिने चुने किसानों के खाते में पैसा भेजे गये है. हालांकि प्रखंड से करीब 4040 किसानांे का आरटीजीएस सूची बैंक को भेजवा दिया गया है. पैसे के लिये किसान लगातार बैंक और प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इन्हें सच्चाई बताने वाला कोई नहीं है.मालूम हो कि गुरुवार को दर्जनों किसान फसल क्षति अनुदान लाभ की जानकारी लेने के लिये प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान वे सीओ और बीडीओ कार्यालय में अपने अपने खाते में पैसे भेजे जाने की बात पूछे परंतु एक भी कर्मी इन्हें नहीं बताया. किसान अहमद हुसैन,मणिकपुर के रामचंद्र मंडल, शहरी के सुनील झा ,लदहो के राम देव सहनी ,शीशो कुमार ठाकुर ,शंकर चौधरी ,सुरेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र चौधरी सहित अन्य ने बताया कि 20 दिन पहले भूमि से संबंधित कागजात किसान सलाहकार के पास जमा करवाया. परंतु अभी तक अनुदान खाते में नहीं भेजा गया है. इससे स्पष्ट साबित हो रहा है कि प्रखंड या बैंक के सिस्टम में उदासीनता बरती जा रही है. दूसरे प्रखंड में तो किसानो के पैसे दस रोज पहले भेजे जा चुके है. इधर बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि 65 सौ किसानों का आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें करीब 4040 किसानों के पैसे सूची बनाकर बैंक को भेजे जा चुके हैं. शेष किसानों का आवेदन जमा के साथ उसकी भी सूची तैयार की जा रहीं है. साथ ही बीडीओ ने कहा कि जिला से 4 करोड़ 27 लाख रूपये प्राप्त हुये हैं. जैसे राशि की डिमांड जिले से हो रही है. वैसे पैसे आ रहे हैं. बहुत जल्द शत प्रतिशत किसानों के खाते में पैसे भेजे जायेंगेें. इसमें अगर बैंक दोषी होगी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा जायेगा.
BREAKING NEWS
/ू/रफसल क्षति मुआवजा को ले चक्कर लगा रहे किसान
/रबिरौल : फसल क्षति अनुदान बैंक की शिथिलता की वजह से गिने चुने किसानों के खाते में पैसा भेजे गये है. हालांकि प्रखंड से करीब 4040 किसानांे का आरटीजीएस सूची बैंक को भेजवा दिया गया है. पैसे के लिये किसान लगातार बैंक और प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इन्हें सच्चाई बताने वाला कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement