कमतौल. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा कमला नदी के पुरबारी तटबंध पर चल रहे मिट्टी भराई, मरम्मत एवं स्लुइस गेट निर्माण कार्य का जायजा लेने बुधवार को डीएम कुमार रवि कोठिया गांव पहुंचे़ उनके साथ डीसीएलआर प्रियरंजन राजू, केवटी के बीडीओ तौकीर हाशमी, सीओ संतोष कुमार सुमन, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित कनीय अभियंता और कई ग्रामीण मौजूद रहे़ निरीक्षण के क्रम में कोठिया गांव के समीप छतबन बाहा के सामने बन रहे स्लुइस गेट पर बोर्ड नहीं लगाने को लेकर कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी. प्रावधान नहीं होने की बात सुनते ही डीएम बिफर पड़े़ बोर्ड लगाने का निर्देश दिया़ इसके बाद बांध पर कटहल का पेड़ देख दंग रह गए़ पूछे जाने पर पिंडारूछ निवासी का होने की बात बतायी गयी़ डीएम ने संबंधित व्यक्ति को नोटिस दिये जाने एवं बाद में एफआईआर दर्ज करवाने का निर्देश दिया़ ग्रामीण अशोक पासवान, बाबर अली खां, जीवछ झा, राम प्रकाश साह, ओबैद अंसारी सहित कई लोगों ने डीएम से करीब आधा किमी बांध मरम्मत से वंचित रहने की बात बतायी़ वही बन रहे स्लुईस गेट को दो पार्ट में बनाने का अनुरोध किया़ स्लुईस गेट को दो पार्ट में बनाने की बात को नकारते हुए डीएम ने बांध के छूटे हुए भाग को जोड़े जाने का भरोसा दिलाया़ इस क्रम में डीएम माधोपट्टी और टेकटार में महाराजी बांध पर चल रहे मिट्टी भराई और मरम्मत कायोंर् का निरीक्षण भी किया़
BREAKING NEWS
तीन स्थानों पर बांध मरम्मत कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
कमतौल. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा कमला नदी के पुरबारी तटबंध पर चल रहे मिट्टी भराई, मरम्मत एवं स्लुइस गेट निर्माण कार्य का जायजा लेने बुधवार को डीएम कुमार रवि कोठिया गांव पहुंचे़ उनके साथ डीसीएलआर प्रियरंजन राजू, केवटी के बीडीओ तौकीर हाशमी, सीओ संतोष कुमार सुमन, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित कनीय अभियंता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement