दरभंगाः विद्युत विभाग के मुख्य सचिव एके सिन्हा ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डीएम को विद्युत की स्थिति व वितरण में आवश्यक सुधार के निर्देश दिये. मुख्य सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि जिला मुख्यालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति तथा कृषि कार्य के लिये बिजली निर्वाध रूप से मिले, इसकी कोशिश सरकार कर रही है.
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि अब नये उपभोक्ता को कितनी बिजली चाहिये और इसके लिये उन्हें क्या राशि देनी होगी, यह फॉर्म अगले माह से मिलने लगेगा. इसमें सभी विवरण रहेंगे. गत माह में 776.59 लाख रूपये का राजस्व वसूला गया है. अबतक 1851 उपभोक्ताओं पर बकाया राशि वसूली के लिये सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है. इनसबों पर 614.71 लाख का विपत्र बांकी है.