दरभंगा . डीएम कुमार रवि ने नीलाम पत्रवाद मामले में विभिन्न बकायेदारों की सूची बनाकर टॉप 20 के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नीलाम पत्रवाद मामले में वसूली अभियान को और तेज करने को कहा. मंगलवार को नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. समाहरणालय के अंबेदकर सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सभी नीलाम पत्र वाद पदाधिकारियों को उन्होंने कहा कि वे डिफॉल्टरों की सूची बनाने के बाद वारंट जारी करें फिर भी बात न बने तो कुर्की जब्ती का आदेश जारी कर वसूली में तेजी लायें. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक सोमवार को रजिस्टर 9 और 10 का मिलान नियमित रुप से करें. वसूली की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अबतक की वसूली संतोषप्रद रही है. लेकिन इसमें और गति लाने की आवश्यकता है. करीब 220 टॉप के बकायेदारों के खिलाफ चालू सप्ताह में कार्रवाई होने की बात बतायी गयी है. नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी शिव कु मार राउत समेत अन्य नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे.
टॉप 20 बकायेदारों के खिलाफ जारी करें कुर्की जब्ती का आदेश
दरभंगा . डीएम कुमार रवि ने नीलाम पत्रवाद मामले में विभिन्न बकायेदारों की सूची बनाकर टॉप 20 के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नीलाम पत्रवाद मामले में वसूली अभियान को और तेज करने को कहा. मंगलवार को नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. समाहरणालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement