27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई बड़का आफत अछि, कते दिन रहत से नहिं जानि

बार बार आ रहे भूकं प फोटो-1, 2, 3 व 4परिचय- 1- वहीदुर रहमान, 2- रामचंद्र यादव, 3- मो. सलीम एवं 4- महेंद्र नारायण साहुअलीनगर . 25 अप्रैल को आयी भूकंप के बाद बार बार आ रहे भूकंप के झटके तथा झटकों क ी अफवाहों से प्रखंड के लोगों की नींद व चैन समाप्त हो […]

बार बार आ रहे भूकं प फोटो-1, 2, 3 व 4परिचय- 1- वहीदुर रहमान, 2- रामचंद्र यादव, 3- मो. सलीम एवं 4- महेंद्र नारायण साहुअलीनगर . 25 अप्रैल को आयी भूकंप के बाद बार बार आ रहे भूकंप के झटके तथा झटकों क ी अफवाहों से प्रखंड के लोगों की नींद व चैन समाप्त हो गया है. वे घर बार छोड़ आंगनों व खुले मैदानों में अपनी दिन रात बिताने को मजबूर हैं. अस्कौल गांव के वहीदुर रहमान कहते हैं कि ऐसा न कभी देखा और न सुना था कि बार बार भूकंप आ रहा है. इससे लोगों में भय का माहौल है. लोग घरों को छोड़ का रात गुजारने को विवश हैं. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ रहा है. जगवनी गांव के रामचंद्र यादव कहते हैं कि भूकंप ने रास्ता देख लिया है. इससे लोग बुरी तरह दहशत में हैं. लोग खुले आकाश तले रात में सोने का वैकल्पिक व्यवस्था किये हुए हैं. मगर ऐसा कब तक रहेंगे. कच्चे पक्के दीवार कहीं सुरक्षित नहीं हैं. इसका भी सर्वेक्षण होना चाहिए.इमामगंज के 70 वर्षीय मो. सलीम ने कहा कि ‘ ई बड़का आफत अछि’ कभी ऐसा नहीं हुआ था. 25 अप्रैल के बाद से परिवार में भय के मारे कोई ठीक से रातों में सो भी नहीं पा रहा है. सब खौफजदा हैं अल्लाह ही रहम करे. हनुमाननगर गांव के 60 वर्षीय समाज सेवी महेंद्र नारायण साहु गांधी जी बताते हैं कि मैंने कभी ऐसा नहीं देखा न सुना था. अजीब स्थिति है. लोग भूकंप के नाम से डरे सहमे हैं. मकान छोड़ बाहर रात बिताते हैं. लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ रहा है. लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. किं तु सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता जरुर रखनी चाहिए. लोगांे के स्वास्थ्य जांच के लिए गांव गांव में मेडिकल टीम का भ्रमण भी जरुरी बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें