दरभंगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के द्वारा प्रदेश को भेजी गयी जिला एवं प्रखंडों की कमेटी को त्रुटिपूर्ण बताते हुए सुधार करने को कहा गया. प्रदेश महासचिव डॉ तारानंद सादा ने जिलाध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा है कि 6 मई 2015 को पत्र के द्वारा जिला एवं प्रखंड की जो सूची प्राप्त हुई है, वह त्रुटिपूर्ण है. पूर्व में दिये गये दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया. पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रखंड अध्यक्षों की आयु सीमा 40 से 42 वर्ष तथा क्षेत्रीय एवं सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर कमेटी का गठन किया जाना है. पिछले लोकसभा, विधानसभा तथा विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एवं प्रमुख कांग्रेसजनों से विचार लेने को भी कहा गया था. पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि सभी वर्गों के लोगों को कमेटी में प्रतिनिधित्व देना है. खासकर युवाओं एवं महिलाओं का समावेश सुनिश्चित करते हुए प्रस्तावित कमेटी में नामित व्यक्तियों का पत्राचार का पता, मोबाइल नंबर, उम्र आदि भी भेजनी है. बता दें कि डॉ पवन कुमार चौधरी समेत अन्य ने जिला एवं प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर प्रदेश महासचिव को पत्र भेजे थे.
BREAKING NEWS
प्रदेश ने जिला व प्रखंड कमेटी को बताया त्रुटिपूर्ण
दरभंगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के द्वारा प्रदेश को भेजी गयी जिला एवं प्रखंडों की कमेटी को त्रुटिपूर्ण बताते हुए सुधार करने को कहा गया. प्रदेश महासचिव डॉ तारानंद सादा ने जिलाध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा है कि 6 मई 2015 को पत्र के द्वारा जिला एवं प्रखंड की जो सूची प्राप्त हुई है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement