पूअर होम पुनरूद्धार समिति ने अनशन में लगाये कई आरोप फोटो संख्या- 19परिचय- धरना देते संघर्ष समिति के सदस्य दरभंगा. कामेश्वरी प्रिया पूअर होम पुनरूद्धार समिति ने डीएम की भूमिका पर क्षोभ जताते हुए जनांदोलन की चेतावनी दी है. पुनरुद्धार समिति के संयोजक डॉ जयशंकर झा के आह्वान पर शुक्रवार को आयोजित अनशन में वक्ताओं ने कही. पूर्व सांसद डॉ रामजी सिंह ने कहा कि दान दाता ने जिस वस्तु को जिस उद्देश्य से दिया है, उसका इतर उपयोग अन्याय है. अनाथों के लिए महाराज द्वारा स्थापित देश के सबसे बड़े अनाथालय को बंद कर देना मानवता के प्रति जघन्य अपराध है. इस विषय पर किसी अधिकारी को अहंकारी होने का औचित्य नहीं है. उन्होंने आयोग के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसे देश के अन्य अनाथालयों के लिए उपकारी बताया. अध्यक्षता कर रहे रामउदित दास मौनीबाबा ने कहा कि वे अनाथों के लिए काम करते रहे हैं. जिप सदस्य प्रतिभा राय ने डीएम को लोकभावना का आदर करते हुए आयोग एवं राज्य रकार के आदेश को शीघ्र लागू कर निष्पक्षता का परिचय देने को कहा. इस मौके पर प्रो उदयशंकर मिश्र, डॉ कवीश्वर ठाकुर, आरके दत्ता, डॉ मुकेश प्रसाद निराला, मिथिलानंद मिश्र, चंद्रमोहन चौधरी, मुकेश कुमार झा ने विचार व्यक्त किये. धरनार्थियों ने मांग संबंधी स्मारपत्र डीएम को सौंपा. धन्यवाद ज्ञापन डॉ जयशंकर झा ने किया.
डीएम की भूमिका पर जनांदोलन की चेतावनी
पूअर होम पुनरूद्धार समिति ने अनशन में लगाये कई आरोप फोटो संख्या- 19परिचय- धरना देते संघर्ष समिति के सदस्य दरभंगा. कामेश्वरी प्रिया पूअर होम पुनरूद्धार समिति ने डीएम की भूमिका पर क्षोभ जताते हुए जनांदोलन की चेतावनी दी है. पुनरुद्धार समिति के संयोजक डॉ जयशंकर झा के आह्वान पर शुक्रवार को आयोजित अनशन में वक्ताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement