13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवा चरमरायी, परिजनों का हंगामा

दरभंगा : नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर संविदा पर बहाल परिचारिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से डीएमसीएच की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. चिकित्सा सुविधा के लिए गुरुवार को अस्पताल में भरती मरीज व उनके परिजन इधर-उधर भटकते रहे. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवा को सुचारु रखने के लिए ट्रेनी नर्सो […]

दरभंगा : नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर संविदा पर बहाल परिचारिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से डीएमसीएच की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. चिकित्सा सुविधा के लिए गुरुवार को अस्पताल में भरती मरीज व उनके परिजन इधर-उधर भटकते रहे.
हालांकि अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवा को सुचारु रखने के लिए ट्रेनी नर्सो को काम पर लगा दिया है, बावजूद रोगियों की समस्या बढ़ी हुई है. संविदा पर बहाल परिचारिकाएं गुरुवार से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चली गयी. आंदोलित नर्स डीएमसीएच अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गयी. वे सभी नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग पर अड़ी हुई हैं.
हड़तालियों को समझाने के लिए डीएमसी प्राचार्य व प्रभारी अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे, लेकिन नर्स मांग पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहने पर अड़ी रहीं. इधर देर रात मरीजों के परिजनों ने डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में हंगामा किया. सुविधा बहाल कराने में डीएमसीएच अधीक्षक डॉ एसके मिश्र असहाय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें