मनीगाछी : थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने मंगलवार की सुबह छापामारी कर बलौर गांव से देसी एवं विदेशी शराब के साथ जगदीश राय के पुत्र मोहन राय को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग के हवाले क र दिया. ईंट भट्ठा के चिमनी में दरार50 फीट दीवार भी गिरा फोटो- फॉरवार्डेडमनीगाछी . डेढ़ घंटे के भीतर लगातार आधा दर्जन बार भूकं प के झटकों ने बघांत स्थित पंकज ईंट उद्योग के चिमनी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर उसकी 50 फीट से अधिक दीवार को गिरा दिया. 17 दिन पूर्व आये भूकंप में उस चिमनी का दीवार कई जगह से से दरक गया था. आज दोपहर जब भूकंप आया तो ईंट पकाने वाले मजदूर भी वहां कार्यरत थे. भट्ठा पर चिमनी को बुरी तरह डोलते देख कार्यरत मजदूर मैदान की ओर भागने लगे. इसी दौरान चिमनी का दीवार धराशायी होकर गिर गया. प्रख्ंाड क्षेत्र में कई गांवों में भी कच्चे एवं फूस के मकानों के गिरने की सूचना है. लेकिन कहीं से भी इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. चिमनी में दरार आने की जानकारी मिलने पर बघांत पंचायत के मुखिया इंद्रकांत झा लाल भी वहां पहुंचे. उन्होंने अंचल प्रशासन से मोबाइल पर इसकी जानकारी दी. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ही पंकज ईंट उद्योग चालू किया गया था.
BREAKING NEWS
अवैध शराब के साथ धराया
मनीगाछी : थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने मंगलवार की सुबह छापामारी कर बलौर गांव से देसी एवं विदेशी शराब के साथ जगदीश राय के पुत्र मोहन राय को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग के हवाले क र दिया. ईंट भट्ठा के चिमनी में दरार50 फीट दीवार भी गिरा फोटो- फॉरवार्डेडमनीगाछी . डेढ़ घंटे के भीतर लगातार आधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement