7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन निर्धारण संबंधी कागजात भेजने में महाविद्यालय फिसड्डी

दरभंगा : विश्वविद्यालय मुख्यालय, पीजी विभागों व कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के सेवानिवृत्त उपादान, पेंशन अंतर आदि की राशि के भुगतान के लिए राज्य सरकार के वेतन सत्यापन सेल (पीवीसी) से कर्मियों के वेतन निर्धारण का सत्यापन आवश्यक है. इससे संबंधित पत्र राज्य सरकार विश्वविद्यालय को पहले ही भेज चुकी है. लेकिन कॉलेजों […]

दरभंगा : विश्वविद्यालय मुख्यालय, पीजी विभागों व कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के सेवानिवृत्त उपादान, पेंशन अंतर आदि की राशि के भुगतान के लिए राज्य सरकार के वेतन सत्यापन सेल (पीवीसी) से कर्मियों के वेतन निर्धारण का सत्यापन आवश्यक है.
इससे संबंधित पत्र राज्य सरकार विश्वविद्यालय को पहले ही भेज चुकी है. लेकिन कॉलेजों की उदासीनता के कारण कई कर्मियों का वेतन सत्यापन नहीं हो पाया है. आलम यह है कि विवि के निर्देश के बावजूद कई कॉलेजों ने अपने कर्मियों के वेतन निर्धारण संबंधी कागजात विवि को सुपुर्द नहीं किया है.
इसका खामियाजा कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है. मामला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार विवि के वित्त विभाग में 2013 के सारे कागजात मुहैया कराये गये थे, लेकिन कुछ कारणों से उसे भेजा नहीं गया था. शिक्षकों का वेतन निर्धारण, नियुक्ति व प्रोन्नति से संबंधित कागजात वेतन सत्यापन कोषांग को भेजा गया जिसमें से अधिकांश शिक्षकों को वेतन सत्यापन विवि को प्राप्त हो चुका है. केवल वही शिक्षक छूटे हुए हैं जिनकी प्रोन्नति मेधा प्रोन्नति योजना के तहत हुआ है. कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत जितने शिक्षक हैं उनमें से अधिकांश का वेतन सत्यापन हो चुका है.
डीआर वन डा. विजय मिश्र ने बताया की शिक्षके तर कर्मियों से संबंधित जितने कागजात स्थापना शाखा को वित्त विभाग से प्राप्त हुआ उसकी सूची बनाकर आवश्यक कागजातों की तैयारी इस सूची में विवि मुख्यालय, पीजी विभागों एवं कॉलेजों के लगभग 1243 शिक्षकेतर कर्मियों के कागजात शामिल हैं.
डा. मिश्र ने बताया कि जिन महाविद्यालयों से अबतक अपेक्षित कागजात नहीं मिल पाया है उसे महाविद्यालयों से प्राप्त होने पर दूसरी सूची में भेजा जायेगा. हालांकि विवि स्तर से प्रधानाचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश सात अप्रैल को ही भेजा गया था. वहीं इस निर्देश के आलोक में केवल मारवाड़ी कॉलेज एवं महारानी कल्याणी कॉलेज ने ही अपेक्षित कागजात विवि को मुहैया करायें हैं.
सूत्रों की माने तो प्राय: हर कॉलेज में 3-4 शिक्षके तर कर्मियों को वेतन सत्यापन से संबंधित कागजात अभी तक विवि को प्राप्त नहीं हुआ है.
विवि प्रशासन कर्मियों से संबंधी कागजात प्राप्त करने में प्रयत्नशील हैं ताकि पीवीसी से सत्यापन कराया जा सके जिससे भविष्य में कर्मियों को सेवानिवृति उपादान भुगतान में कोई दिक्कत नहीं आये. इस मामले में लापरवाही पर विवि प्रशासन गंभीर है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानाचार्यो को भेजे गए पत्र के ससमय निर्गत नहीं होने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डीआर वन डा. मिश्र ने निर्गत शाखा से स्पष्टीकरण भी पूछा था. बहरहाल, वेतन निर्धारण संबंधी कागजात भेजने में कॉलेजों के प्रधानाचार्य कोई रुचि नहीं दिखा रहे. यहां बता दें कि कर्मियों को वेतन निर्धारण विवि के स्तर से होता है.
जबकि इसका सत्यापन राज्य सरकार की इकाई पीवीसी करती है. इधर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ की प्रक्षेत्रीय इकाई के साथ बीते दिनों विवि प्रशासन के साथ हुई वार्ता में संघ के समक्ष सरकार के पत्र के साथ यह बातें रखी गई थी. संघ ने एक सप्ताह में कॉलेजों से कागजात उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया था. फिलवक्त स्थिति जस की तस बनी हुई है.
अंतत: इसका खामियाजा सेवानिवृत्त कर्मियों को ही भुगतना पड़ रहा है. इधर जानकारी यह भी मिली है कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से विवि को एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें 15 मई को आयोजित बैठक में भी इस विषय पर चर्चा की बात कही गयी है.
बीबीए थर्ड पार्ट का परीक्षा फॉर्म चार जून तक
लनामिवि के बीबीए थर्ड पार्ट 2015 का परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि चार जून निर्धारित की गयी है. परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने बताया कि सामान्य विलंब शुल्क के साथ सात जून तक परीक्षा फॉर्म जमा लिये जायेंगे.
साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का निर्णय
दरभंगा : लनामिवि के डब्लूआइटी में शिक्षक एवं तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा. कुलपति डा. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को डब्लूआइटी के प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
साक्षात्कार के आधार पर तैयार चयन समिति की रिपोर्ट को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसी रिपोर्ट के आधार पर नियुक्ति पर निर्गत किये जायेंगे. बता दें कि साक्षात्कार प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए संस्थान के कुछ कर्मियों ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की थी.
जिसके बाद कोर्ट ने तत्काल नियुक्ति पर रोक लगा दी थी. हालांकि मामले की सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने विवि के पक्ष में फै सला सुनाया. न्यायालय का फैसला आते ही प्रबंध समिति की बैठक कर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में गत बैठक के कार्यवाही की संपुष्टी भी की गई. जानकारी कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने दी. बैठक में डब्लूआइटी निदेशक प्रो. प्रभावती, छात्रकल्याणाध्यक्ष डा. केपी सिंहा, डा. एनएन झा आदि मौजूद थे.
विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म की तिथि घोषित
दरभंगा : लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत सत्रंत परीक्षा जून 2015 का परीक्षा फार्म 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 15 मई तक जमा होंगे. वहीं 16 से 25 मई तक छात्र एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं. जानकारी निदेशक डा. अरविंद कुमार झा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें