तैयारी में जुटा जिला प्रशासनदरभंगा. राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो रही तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत करने के लिए यहां केंद्र सरकार में उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री हंसराज अहीर आयेंगे. यहां वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत तीन योजनाओं की शुरुआत करेंगे. यह सूचना देते हुए सांसद कीर्ति आजाद ने बताया कि इस प्रवास के क्रम में मंत्री किसानों की समस्याओं से भी रू बरू होंगे. इधर नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि ये तीनों योजनायें श्रमिकों के हित की हैं. इसके माध्यम से इस वर्ग के भविष्य को सुरक्षित करने की योजना प्रधानमंत्री के नेतृत्व मंंे बनायी गयी है. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. यह योजना जिला प्रशासन व नोडल बैंक इंडियन बैंक की संयुक्त तत्वावधान मंे शुरू हो रही है.
उर्वरक व रसयान राज्य मंत्री कल करेंगे योजनाओं का शुभारंभ
तैयारी में जुटा जिला प्रशासनदरभंगा. राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो रही तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत करने के लिए यहां केंद्र सरकार में उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री हंसराज अहीर आयेंगे. यहां वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत तीन योजनाओं की शुरुआत करेंगे. यह सूचना देते हुए सांसद कीर्ति आजाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement