13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी बोगियां छोड़ दौड़ पड़ी संपर्क क्रांति एक्स.

दरभंगा : नयी दिल्ली जाने के लिए दरभंगा से खुली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियां रविवार को दो भागों में बंट गयीं. अचानक तेज झटका लगने की वजह से कुछ यात्री चोटिल हो गये. हालांकि, यात्रियों को मामूली चोटें आयीं. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इस वजह से कुछ देर के […]

दरभंगा : नयी दिल्ली जाने के लिए दरभंगा से खुली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियां रविवार को दो भागों में बंट गयीं. अचानक तेज झटका लगने की वजह से कुछ यात्री चोटिल हो गये. हालांकि, यात्रियों को मामूली चोटें आयीं. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

इस वजह से कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. दुर्घटना लहेरियासराय स्टेशन के समीप हुई. इससे करीब 45 मिनट तक दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा. वापस बोगियों को जोड़ने के बाद ट्रेन खुली. इसके बाद परिचालन सामान्य हो सका. इसकी विभागीय जांच शुरू हो गयी है. हादसे के तुरंत बाद परिचालन, कैरेज एंड बैगन के अधिकारियों के अलावा टीआइ ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. तीनों की संयुक्त जांच रिपोर्ट मंडल मुख्यालय समस्तीपुर भेज दी गयी. विभागीय सूत्रों के अनुसार, बोगियों को जोड़नेवाली सीबीसी कपलिंग के खुल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई.

लहेरियासराय स्टेशन के पास हुई घटना

रविवार को बिहार संपर्क क्रांति निर्धारित समय सुबह 8.35 बजे दरभंगा जंकशन से रवाना हुई. दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर लहेरियासराय स्टेशन के समीप अचानक बोगी 09206 व 08265 के बीच का संपर्क टूट गया. इंजन से सात बोगियों को लेकर ट्रेन आगे बढ़ गयी. वहीं शेष बोगियां पीछे ही छूट गयीं. अगला हिस्सा आगे चला गया. शोर होने पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर गाड़ी रोकी. इसके बाद पीछे लाकर इसे दोबारा जोड़ा गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी. इसमें लगभग 45 मिनट का समय लग गया. ट्रेन स्टेशन पर पहुंच चुकी थी. इस घटना के कारण कोलकाता-जयनगर, जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना व समस्तीपुर-दरभंगा सवारी गाड़ी का परिचालन बाधित रहा. संपर्क क्रांति के रवाना होने के बाद इस खंड पर ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो सका.

कोलकाता -झांसी एक्सप्रेस का रघुनाथ स्टेशन पर इंजन फेल, परिचालन बाधित

आरा. दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर अप लाइन में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो जाने के कारण घंटों यातायात परिचालन ठप रहा. मिली जानकारी के अनुसार, इंजन फेल होने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियां रुकी रहीं. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार जैन ने कहा कि लगभग दो घंटे से परिचालन ठप है. दानापुर से एक अलग इंजन लाकर जोड़ने का काम किया जा रहा है. जल्द ही परिचालन चालू हो जायेगा. समाचार लिखे जाने तक इंजन अभी रघुनाथपुर स्टेशन नहीं पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें