अष्टयाम संकीर्तन समापन के बाद शुरू हुई पूजा फोटो संख्या- 19परिचय- मां श्यामा का दिगंबरा स्वरूप फोटो संख्या- 20परिचय- मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ दरभंगा . जूड़शीतल पर्व पर मां श्यामा के दिगंबरा स्वरूप के दर्शन को बुधवार को दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ श्यामाधाम में रही. साल में एक दिन (केवल जूड़शीतलपर ) मेष संक्रांति को मां श्यामा को वे विवसरा यानि वस्त्रविहीन दिगंबरा स्वरूप में रहती हैं. वर्षों से है परंपरा जूड़शीतल के मौके पर मां श्यामा सहित उस मंदिर में स्थपित काल भैरव, बटुक भैरव, गणेश एवं भगवान शंकर को प्रधान पुजारी पंडित प्रेमानंद झा ने गंगाजल से स्नान कराया. पूरे मंदिर परिसर को साफ -सफाई के बाद मां की पूजा-अर्चना की गयी. 14 अप्रैल से चल रहे अष्टयाम संकीर्तन के विश्राम क बाद मां श्यामा की पूजा-अर्चना शुरू किया. दोपहर 12.30 बजे आरती एवं भोगराग के बाद आज दोपहर में मां का पट बंद नहीं हुआ. इसके कारण दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिर में आने का सिलसिला जारी रहा. शाम 6.30 के बाद मां को नए वस्त्र एवं विभिन्न अलंकरणों से श्रृंगार गया. इस मौके पर न्यास कमेटी के भी कई सदस्य मौजूद थे.
मां श्यामा के दिगंबरा स्वरूप के दर्शन को दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़
अष्टयाम संकीर्तन समापन के बाद शुरू हुई पूजा फोटो संख्या- 19परिचय- मां श्यामा का दिगंबरा स्वरूप फोटो संख्या- 20परिचय- मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ दरभंगा . जूड़शीतल पर्व पर मां श्यामा के दिगंबरा स्वरूप के दर्शन को बुधवार को दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ श्यामाधाम में रही. साल में एक दिन (केवल जूड़शीतलपर ) मेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement