फैजुल्लाह खां मुहल्ला में 10 दिनों से लगा है जलजमाव फोटो संख्या- 03परिचय- फैजुल्लाह खां मुहल्ला में रोड पर लगा पानी .दरभंगा. दो वर्षों तक जलजमाव को बिना बरसात के भी झेलने के बाद फैजुल्लाह खां मुहल्लावासियों को लगा था कि अब इससे निजात मिल गयी है. लेकिन बैंकर्स कॉलोनी में नाला निर्माण के कारण मुख्य नाला को बंद करने से विगत दस दिनों से उस मुहल्ला के लोग ठेंहुना भर पानी मुख्य सड़क पर पार कर आ-जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार फैजुल्लाह खां के अलावा उसके पीछे के करीब आधा दर्जन मुहल्लों का पानी मुख्य नाला से होकर खान चौक, बैंकर्स कॉलोनी होते हुए डीएमसीएच के टीबीडीसी वार्ड से गुजरता है. इस बीच बैंकर्स कॉलोनी में नाला निर्माण होने के कारण खान चौक से पूर्व ही मुख्य नाला को बंद कर दिया गया है. इसके कारण मुख्य सड़क पर करीब डेढ़ से दो फीट पानी जमा है. स्थानीय फैजुल्लाह खां निवासी डॉ मारूक रजा, फारूख रजा, मन्नान तर्जी ने बताया कि बैंकर्स कॉलोनी वाले नाला के बदले कब्रिस्तान से होकर रहमगंज कल्वर्ट तक के नाला को यदि चालू कर दिया जाय तो जलजमाव से निजात मिल सकती है. मो नेसार, मो आलम, नदीम खां एवं इसराफिल ने बताया कि जलजमाव से सर्वाधिक परेशानी महिलाओं एवं बच्चों को घर से निकलने में होती है. स्थानीय पार्षद अब्दुल सलाम खां उर्फ मुन्ना ने बताया कि नगर आयुक्त से भी जलनिकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. क्योंकि लगातार दस दिनों से जलजमाव को झेलते लोग आजिज आ चुके हैं.
BREAKING NEWS
जलजमाव बनी परेशानी का सबब
फैजुल्लाह खां मुहल्ला में 10 दिनों से लगा है जलजमाव फोटो संख्या- 03परिचय- फैजुल्लाह खां मुहल्ला में रोड पर लगा पानी .दरभंगा. दो वर्षों तक जलजमाव को बिना बरसात के भी झेलने के बाद फैजुल्लाह खां मुहल्लावासियों को लगा था कि अब इससे निजात मिल गयी है. लेकिन बैंकर्स कॉलोनी में नाला निर्माण के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement