दरभंगा : जिला पुलिस एवं श्रम संसाधन विभाग की ओर से बाल जागरूकता अभियान की शुरुआत शुक्रवार को की गयी. आमजन में जानकारी देने तथा जागरूकता फैलाने को लेकर एसएसपी कार्यालय से जागरूकता रथ निकाला गया. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने रथ को रवाना किया. रथ पर इस विषय पर कानूनी जानकारी संबंधित बैनर लगाये गये हैं .
साथ ही लाउडस्पीकर से एनाउंस भी किया जा रहा है. बता दें कि एसएसपी की पहल पर इस अभियान की शुरुआत की गयी है. इस ओर इनके ध्यान को आकृष्ट कराने में छोटे-छोटे बच्चों का विशेष योगदान है. सनद हो कि लगभग दो माह पूर्व एसएसपी अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर कार्यों में व्यस्त थे. इसी बीच स्कूल से छुट्टी होने पर छोटे-छोटे बच्चे उनसे मिलने पहुंचे. जानकारी मिलते ही वे स्वयं बच्चों से मिलने कक्ष से बाहर आये तथा बच्चों को दुलार करते हुए पूछते हैं कि बताइये कैसे आना हुआ.
बच्चे बताते हैं कि अंकल छोटे-छोटे बच्चे दुकानों पर काम करते हैं. जबकि उन्हें भी पढ़ना चाहिए. हमें उन्हें देखकर अच्छा नहीं लगता. बालश्रम के विरुद्ध अभियान चलाइये. एसएसपी बच्चों को आश्वस्त करते हुए कहते हैं कि आपका सुझाव बहुत अच्छा है, हम सभी मिलकर अभियान चलायेंगे. इस बाबत उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन तथा बुद्धिजीवियों के साथ बैठक भी किया. उन्होंने इसको लेकर अनोखी पहल भी शुरू कर दिया.