19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्यारह शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश

जाले . जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 742 दिनांक 06 अप्रैल 2015 के अनुसार 09 अप्रैल तक प्रखंड क्षेत्र के नमिता सिंह प्राथमिक विद्यालय कतरौल, विक्की राम प्राथमिक विद्यालय उमरचक, नुसरत खातून प्राथमिक कन्या मखतब जाले, राधा देवी मध्य विद्यालय करवा हिन्दी, सीमा कुमारी मध्य विद्यालय चकमिल्की, शहनाज हासमी प्राथमिक विद्यालय बरैल, उमदा कुमारी प्राथमिक […]

जाले . जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 742 दिनांक 06 अप्रैल 2015 के अनुसार 09 अप्रैल तक प्रखंड क्षेत्र के नमिता सिंह प्राथमिक विद्यालय कतरौल, विक्की राम प्राथमिक विद्यालय उमरचक, नुसरत खातून प्राथमिक कन्या मखतब जाले, राधा देवी मध्य विद्यालय करवा हिन्दी, सीमा कुमारी मध्य विद्यालय चकमिल्की, शहनाज हासमी प्राथमिक विद्यालय बरैल, उमदा कुमारी प्राथमिक विद्यालय जगजीवन नगर, जफीरा बेगम प्राथमिक कन्या विद्यालय गर्री, जिन्नतुम निशा प्राथमिक विद्यालय रेवढ़ा, जिआउर्र रहमान प्राथमिक विद्यालय बरैल, इस्तखाब अहमद प्राथमिक विद्यालय राढ़ी को सेवा मुक्त करने के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी ने इस अनुसार सेवा मुक्त करने का निर्देश सभी नियोजन ईकाईयों को भेजा है़यह जानकारी बीआरसीसी मनोज कुमार दी़अपहृत युवती न्यायालय में पहुंची जाले . स्थानीय थाना क्षेत्र के पांच माह पूर्व अपहृत युवती ने बुधवार को दरभंगा न्यायालय में उपस्थित हुई़ न्यायालय द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना की पुलिस को उस युवती को सौपा़ स्थानीय थाना की पुलिस कारवाई में जुट गई है़ शराब के साथ गिरफ्तारमनीगाछी . राजे गांव के लीला बाबू टोल निवासी बालचन यादव के पुत्र रामफल यादव को 10 बोतल देसी शराब के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्हें उत्पाद विभाग भेजा जायेगा. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें