Advertisement
लापता आदित्य हैदराबाद से बरामद
दरभंगा : शहर के प्रोफेसर कॉलोनी से लापता बीएसएफ जवान गणपति झा के 13 वर्षीय पुत्र आदित्य को पुलिस ने हैदराबाद से बरामद कर लिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक मां के द्वारा पढ़ाई को लेकर डांटने के कारण वह घर से […]
दरभंगा : शहर के प्रोफेसर कॉलोनी से लापता बीएसएफ जवान गणपति झा के 13 वर्षीय पुत्र आदित्य को पुलिस ने हैदराबाद से बरामद कर लिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक मां के द्वारा पढ़ाई को लेकर डांटने के कारण वह घर से बगैर किसी को बताये भाग गया था.
उन्होंने यह भी बताया कि बरामदगी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत कार्रवाई की जा रही थी. कार्रवाई के दौरान ही उन्हें जानकारी मिली की आदित्य हैदराबाद में है. इसके बाद उसे हैदराबाद से बरामद कर लाया जा रहा है. ज्ञात हो कि इसी मामले में अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सरगना आशुतोष जैन उर्फ आदि उर्फ भाष्कर उर्फ अजय उर्फ नटरवर लाल समेत कई नामों से विख्यात ठग द्वारा इसके पिता से फोन पर इसकी बरामदगी के लिए पचास हजार रुपये की मांग की गयी थी. आदित्य के पिता के द्वारा पुलिस को सूचना देने उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ठग को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
मारपीट मामले में नौ गिरफ्तार
तारडीह . प्रखंड के कुर्सो-मछैता के राम टोला में हुई आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में सकतपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने दोनों गुटों से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement