27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलइडी बल्बों से जगमगाया कई सड़कें

ब्रेडा से 6 सड़कों पर लगाये जा रहे बल्बफोटो संख्या- 15परिचय- दरभंगा टावर पर जलते एलइडी बल्बदरभंगा . शहर की कई सड़कें एलइडी बल्बों से जगमगाने लगी है. ब्रेडा से शहर की छह सड़कों पर एलइडी बल्ब लगाये गये हें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलइडी का प्रयोग कर बिजली बचाओ, अभियान का जो शुभारंभ किया […]

ब्रेडा से 6 सड़कों पर लगाये जा रहे बल्बफोटो संख्या- 15परिचय- दरभंगा टावर पर जलते एलइडी बल्बदरभंगा . शहर की कई सड़कें एलइडी बल्बों से जगमगाने लगी है. ब्रेडा से शहर की छह सड़कों पर एलइडी बल्ब लगाये गये हें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलइडी का प्रयोग कर बिजली बचाओ, अभियान का जो शुभारंभ किया था, उसे दरभंगा भी अनुशरण करने लगा है. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि बे्रडा के छह सड़कों पर एलइडी बल्ब लगाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दरभंगा टावर से सुभाष चौक होते हुए बाकरगंज मोड़ (एलएन मिश्रा पथ) में बल्ब लगाने का काम पूरा लिया गया है. लोहिया चौक से पंडासराय रेलवे गुमटी तक भी बल्ब लगाये गये हैं. इसके अलावा दरभंगा टावर से हसनचक होते हुए पॉलिटेक्निक चौक तथा कादिराबाद से राम चौक तक एलइडी बल्ब आज लगाये गये. उन्होंने बताया कि कटरहिया हनुमान मंदिर से दोनार होते हुए मिलान चौक, खानकाह चौक से निगम कार्यालय होते हुए भगत सिंह चौक, विद्यापति चौक से आयकर चौक होते हुए हसनचक तक शीघ्र ही बलइडी लाइट लगाये जायेंगे. इन छह सड़कों पर 400 एलइडी लाइट लगाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें