तारडीह. प्रखंड के राजा खरबार के मुखिया अनिल कु मार यादव ने अपने पंचायत के इंदिरा आवास सहायक विजय किस्को पर मनमानी का आरोप लगाते हुए दो-दो बार इंदिरा आवास का लाभ खास व्यक्ति को देने का आरोप लगाया है. साथ ही इस एवज में अवैध वसूली करने की बात बतायी है. मुखिया का आरोप है कि सहायक अपनी मर्जी से इंदिरा आवास का लाभ बिना सहमति लिये बांट रहे हैं, जो मुखिया के पद का अपमान है. इस संबंध मं इंदिरा आवास सहायक किस्को से पूछा तो बताया कि यह आरोप बेबुनियाद है. बीडीओ मो. महताब अंसारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि मुखिया का पद सम्मानित होता है, तथा सहायक के इस तरह के मनमानी के लिए उन्हें आवेदन देना चाहिए था, ताकि मामले की जांच हो सके. अगर ऐसा होता है तो इसकी जांच की जायेगी. अवैध कारोबार व कारोबारियों पर कसेगा शिकंजातारडीह . नव पदस्थापित सकतपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने अपने थाना क्षेत्र में अमन चैन बहाली क ो प्राथमिकता देते हुए अवैध कारोबार तथा कारोबारियों को नहीं बकसने की बात कही है. उन्होंने चौक-चौराहों, हाट-बाजारों, स्टेशन परिसर, बस स्टैंडों पर खास नजर रखते हुए वहां फलने-फूलने वाले अवैध दारु-शराब, देसी पाउच बेचनेवाले पर नकेल कसने की बात कही है.
मुखिया ने सहायक पर लगाया गंभीर आरोप
तारडीह. प्रखंड के राजा खरबार के मुखिया अनिल कु मार यादव ने अपने पंचायत के इंदिरा आवास सहायक विजय किस्को पर मनमानी का आरोप लगाते हुए दो-दो बार इंदिरा आवास का लाभ खास व्यक्ति को देने का आरोप लगाया है. साथ ही इस एवज में अवैध वसूली करने की बात बतायी है. मुखिया का आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement