दरभंगा. आधार कार्ड पंजीकरण के लिए प्रखंड स्तर पर पहचानकर्त्ता की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बीडीओ इसे प्रतिनियुक्तकर आधार पंजीकरण का काम करवायेंगे. बिहार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिला में डीडीसी पंजीकरण के नोडल पदाधिकारी तथा प्रखंडों में बीडीओ बतौर नोडल पदाधिकारी काम करेंगे. दोनों स्तर पर नोडल पदाधिकारी आधार कार्ड के लिए पहचानकर्त्ता की नियुक्ति करंेगे. जो पंजीकरण के लिए आये व्यक्ति की पहचान कर अग्रसारित करेंगे. डीएम कुमार रवि ने आधार पंजीकरण में किसी भी अनियमितता के लिए बीडीओ सह नोडल पदाधिकारी को जिम्मेवार ठहराने की बात बतायी है. इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया गया है.हर सप्ताह समिति करेगी समीक्षाप्रखंड स्तर पर आधार पंजीकरण के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जायेगी जो हर सप्ताह समीक्षा पर प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध करायेगी. इस समिति ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, बैंक के प्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख एवं एजेंसी के प्रतिनिधि सदस्य के रुप में शामिल होंगे. यह कमेटी प्रखंड में बीडीओ के निर्देश पर कार्य करेगी. पहचानकर्त्ता के रुप में कर्मी प्रतिनियुक्त नहीं किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है. जारी पत्र में कहा गया है जो एजेंसी बिना पत्र के काम करते हों उन्हें चिह्नित कर सूची भेजी जाय. पत्र में कहा गया है कि पहचानकर्त्ता मुफ्त में आधार पंजीकरण का फॉर्म उपलब्ध करायेंगे. संबंधित एजेंसी पहचानकर्त्ता को फॉर्म उपलब्ध करा दें. बीडीओ समय समय पर समीक्षा करेंगे और प्रतिवेदन भेजेंगे.
बिना पहचानकर्त्ता के नहीं बनेगा आधार कार्ड
दरभंगा. आधार कार्ड पंजीकरण के लिए प्रखंड स्तर पर पहचानकर्त्ता की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बीडीओ इसे प्रतिनियुक्तकर आधार पंजीकरण का काम करवायेंगे. बिहार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिला में डीडीसी पंजीकरण के नोडल पदाधिकारी तथा प्रखंडों में बीडीओ बतौर नोडल पदाधिकारी काम करेंगे. दोनों स्तर पर नोडल पदाधिकारी आधार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement