15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता के नाम पर ठगनेवाला धराया

दरभंगा : जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के झांसी में बरुआ सागर बाजार के रहनेवाले आशुतोष जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहार सहित मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों की पुलिस को आशुतोष की तलाश थी. गुमशुदा के परिजनों से रंगदारी वसूलने व […]

दरभंगा : जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के झांसी में बरुआ सागर बाजार के रहनेवाले आशुतोष जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहार सहित मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों की पुलिस को आशुतोष की तलाश थी.
गुमशुदा के परिजनों से रंगदारी वसूलने व नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगने के आरोप आशुतोष पर हैं.
जानकारी के अनुसार गणपति झा नामक व्यक्ति ने नगर थाना में 35/15 कांड दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति का फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि आपका बेटा मेरे पास है. 50 हजार लेकर पटना आ जाइये. आपका बेटा सौप दिया जायेगा, जब सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की.
एसएसपी मनु महाराज ने सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय, पुलिस निरीक्षक दलजीत झा, पुलिस अवर निरीक्षक राजन कुमार व पवन कुमार की टीम बनायी. पुलिस ने दरभंगा टावर स्थित अरविंद होटल से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित आशुतोष जैन कई नाम से जाना जाता है. आदि उर्फ भास्कर उर्फ अजय उर्फ नटवरलाल सहित कई अन्य नाम उसने रखे हैं. अलग-अलग राज्यों में वह अलग-अलग नाम से ठगी का काम किया करता था.
एसएसपी ने बताया कि वह गुमशुदा के बाबत वेबसाइट से जानकारी इकट्ठा कर लिया करता था.
इसके बाद परिजन से रुपये की उगाही किया करता था. वहीं नौकरी देने के नाम पर भी ठगी करता था. अबतक वह जैन इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी कन्सल्टेंट अनीसाबाद, पटना के प्रोपराइटर के नाम पर कई लोगों से नौकरी का झांसा देकर ठगी कर चुका है.
यहां अरविंद होटल में ग्राम खाद्य योजना का जिला समन्वयक बनकर प्रखंड व पंचायत समन्वयक बनाने के नाम पर ठगी की योजना में था. उसके पास से विभिन्न 10 बैंकों के एटीएम, विभिन्न कार्यालयों के परिचय पत्र, विभिन्न नामों से विजिटिंग कार्ड, मोबाइल आदि बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें