27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से छह घर जले, एक गाय झुलस कर मरी

/रफोटो- फारवार्डेडकुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के पकाही झझड़ा पंचायत स्थित बहोरबा गांव मंे रविवार क ो दोपहर में आग लगने से छह घर जल गये. साथ ही एक गाय झुलस कर मर गयी. जानकारी के अनुसार सच्चिदानंद यादव के घर के पीछे गंडोरे ढेरी से सुलगी आग ने श्री यादव के घर में पकड़ लिया. तेज […]

/रफोटो- फारवार्डेडकुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के पकाही झझड़ा पंचायत स्थित बहोरबा गांव मंे रविवार क ो दोपहर में आग लगने से छह घर जल गये. साथ ही एक गाय झुलस कर मर गयी. जानकारी के अनुसार सच्चिदानंद यादव के घर के पीछे गंडोरे ढेरी से सुलगी आग ने श्री यादव के घर में पकड़ लिया. तेज पछुआ हवा से देखते ही देखते आग विकराल रुप धारण कर लिया. आग की घटना पर जुटे ग्रामीणों ने अपने अथक प्रयास डोल बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी.अगलगी की सूचना पर बिरौल के एसडीओ शैलेंद्र कु मार भारती ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल के लिये भेजा. अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सच्चिदानंद यादव, दयानंद यादव, रामबाबू यादव, श्याम यादव, बच्चा बाबू यादव एवं परमानंद यादव का घर सहित रखे सामान अन्न, वस्त्र, नकदी आदि सहित कई अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गये. इस लगी भयंकर आग से सच्चिदानंद यादव क ी एक गर्भवती गाय की जलने से मौत हो गयी. सीओ हेमंत कुमार झा ने राजस्व कर्मचारी भरत कुमार दास को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें