7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरोसा जीतने को मार्च

एसएसपी ने सिंहवाड़ा थाने पर की क्राइम मीटिंग दरभंगा : एसएसपी मनु महाराज ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ सिंहवाड़ा थाना में बुधवार को क्राइम मीटिंग करने के उपरांत लोगों का भरोसा जीतने तथा आपसी सौहार्द बरकरार रखने के लिए मार्च किया. बुधवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे क्राइम मीटिंग के बाद एसएसपी […]

एसएसपी ने सिंहवाड़ा थाने पर की क्राइम मीटिंग
दरभंगा : एसएसपी मनु महाराज ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ सिंहवाड़ा थाना में बुधवार को क्राइम मीटिंग करने के उपरांत लोगों का भरोसा जीतने तथा आपसी सौहार्द बरकरार रखने के लिए मार्च किया. बुधवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे क्राइम मीटिंग के बाद एसएसपी सिंहवाड़ा थाना के अज्ञासपुर गांव की ओर चल दिये.
जिले के सभी पुलिस प्रशासन की गाड़ियों का काफिला राजकीय मध्य विद्यालय तक पहुंचा. वहां से एसएसपी के नेतृत्व में सभी अधिकारी अज्ञासपुर मध्य विद्यालय से सरेहाटोला, मनिकौली से होते हुए पंचशला तक लगभग पांच किलोमीटर पैदल मार्च किया. रास्ते में एसएसपी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांव वालों के अनुसार कुछ उपद्रवी तत्वों के कारण गांव का वातावरण खराब हुआ. इसी कारण वर्षो से गांव के लोगों के बीच आपसी सौहार्द बिगड़ गया.
गांव में रहने वाले दोनों गुट के लोगों ने इस बाबत मंगलवार को लगभग दो बजे बैठक की. दोनों ओर से एक-दूसरे के गले मिलकर सभी गिले-शिकवे को दूर किया. लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले को समाज पहले दंडित करेगा. बैठक की एक कॉपी गांववाले ने एसएसपी को भी सौंपी. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व के कोर्ट के दिये निर्णय का पालन किया जायेगा.
पकड़ी सफारी गाड़ी
एसएसपी ने पैदल मार्च के दौरान बारिकी से निरीक्षण किया. किसानों से मिलकर उन्होंने फसल के बारे में भी पूछा. इस दौरान महाराष्ट्र नंबर की एक सफारी गाड़ी को उन्होंने पकड़ा.
पांच किलोमीटर पैदल मार्च
एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में तमाम पुलिस महकमा ने अज्ञासपुर मध्य विद्यालय से सरेहाटोला, मनिकौली होते हुए पंचशला चौक तक लगभग पांच किलोमीटर तक पैदल मार्च किया. एसएसपी ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने तथा उपद्रवियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने के लिए पैदल मार्च निकाला गया. घटना के तुरंत बाद एसएसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई से ग्रामीण खुश थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें