दरभंगा . बैंक अधिकारी बनकर एक उपभोक्ता के खाते से 31 हजार रुपये उड़ा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीडि़त के द्वारा लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी शंकर चौधरी के पुत्र संजय कुमार का खाता स्टेट बैंक में है.
मंगलवार को उसे 9546153759 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके खाता का वेरिफिकेशन करना है. अपना एटीएम का पिन नंबर बताइये. पीडि़त उसके झांसे में आ गया और अपना एटीएम का पिन कोड नंबर उसे बता दिया. इसके बाद उसके खाते से 31 हजार 97 रुपये ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से निकाल ली गयी. इधर, पीडि़त व्यक्ति के मोबाइल पर आये कॉल नंबर को पता किया गया तो रांची के कलेश्वर प्रताप सिंह का यह नंबर निकला.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि दो दिन पहले ही इस तरह का एक और मामला सामने आया था. जिसमें एटीएम का पिन कोड नंबर मांग कर खाते से राशि की निकासी कर ली गयी थी. उसमें भी फोन करने वालों ने अपने को बैंक का अधिकारी बताया था. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी परिस्थिति में अपना पिन कोड किसी को भी न बतायें. यह गुप्त रखने वाला कोड है. खुद के अलावा कोई दूसरा यह नहीं जानें, इसका ख्याल रखें.