7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के चार जेनेरेटर के साथ छह धराये

दरभंगा : विश्वविद्यालय एवं लहेरियासराय थाना की पुलिस ने चोरी के चार जेनेरेटर के साथ छह चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरोह संगठित होकर घूम–घूमकर लोगों के घर दुकानों के सामने सड़क किनारे रखे जेनेरेटर को रात मे अंधेरे में पिकअप वैन पर लादकर समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर […]

दरभंगा : विश्वविद्यालय एवं लहेरियासराय थाना की पुलिस ने चोरी के चार जेनेरेटर के साथ छह चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल भी बरामद किया गया है.

गिरोह संगठित होकर घूमघूमकर लोगों के घर दुकानों के सामने सड़क किनारे रखे जेनेरेटर को रात मे अंधेरे में पिकअप वैन पर लादकर समस्तीपुरमुजफ्फरपुर जिले के बॉर्डर पर चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में छुपाकर रखता था. वहीं से चोरी के जेनेरेटर औनेपौने दामों में बेचता था. इसकी पुष्टि एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने की है.

एसएसपी ने बताया कि 13 अगस्त को तड़के तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वैन पर 5-6 चोर एक टोली बनाकर चोरी करने की नियति से शहर में रहा है. सूचना पर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग के आदेश दिये गये.

इस बीच लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार चौक से एक सफेद रंग के पिकअप वैन पर दो जेनेरेटर चुराकर चोर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र होकर मुजफ्फरपुर की ओर भागने के फिराक में था. सूचना पर मुस्तैद पुलिस विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलवाड़ी भंडार चौक के पास पिकअप वैन को रोककर जांचपड़ताल की तो उसपर चोरी के दो जेनेरेटर एवं छह चोर सवार थे.

मौके पर फायदा उठाकर एक अपराधी भाग निकला, जबकि पांच को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये जेनेरेट चोर में पिकअप वैन के चालक मो अदनान पिता मो अजमइन ग्राम तरैनी भपुरा थाना सिंहवाड़ा, राकेश राय पिता सत्यनारायण राय मुहल्ला भीगो, थाना लहेरियासराय, मो. रिजवान पिता अहमद कुरैशी मुहल्ला भीगो थाना लहेरियासराय, मो तमन्ना पिता बदरूज्जमा मुहल्ला भीगो थाना लहेरियासराय, मो गुड्डू पिता मो लालबाबू समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के पूसा फार्म का रहने वाला है.

वहीं गिरफ्तार जेनेरेटर चोरों की निशानदेही पर चकमा देकर भाग निकलने वाला गिरोह के मुख्य सरगना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो निवासी मो जफर के पुत्र मो इरफान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मो इरफान के निशानदेही पर दरभंगा पुलिस ने समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पोलो राय और अजरुन महतो के घर से चोरी के 1-1 जेनेरेटर बरामद किया गया.

छापेमारी दल का नेतृत्व विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, लहेरियासराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह कर रहे थे. छापेमारी दल में विवि थाना के अनि नागेंद्र लाल दास, कैलाश प्रसाद सिंह, एसएन पांडेय, सिपाही संजय कुमार, बीएमसी रिजर्व गार्ड के सिपाही मनोज कुमार, विश्वनाथ प्रसाद सिंह धनंजय कुमार थे. वहीं विवि थाना के चालक परमहंस ने पीकअप वैन का पीछा कर पकड़ने में अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें