/रफोटो – फारवर्ड बेनीपुर. पैक्स अध्यक्षों के द्वारा किये गये भारी हो-हंगामे के बाद भी सोमवार को भी प्रखंड धान क्रय केंद्र में दिनभर ताला झूलता रहा और पैक्स अध्यक्ष अपने-अपने धान तौल के लिए क्रय केंद्र प्रभारी को ढूंढ़ते रह गये. ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से गोदाम नहीं होने के कारण धान क्रय केंद्र बंद रहा. स्थानीय पदाधिकारियों एवं पैक्स अध्यक्षों के दबाव के बाद चार-पांच दिन पूर्व मिल द्वारा तीन-चार ट्रक धान का उठाव किया गया और पुन: धन क्रय प्रारंभ हुआ. इससे एक ही दिन में पुन: गोदाम की स्थिति पूर्ववत हो गया. जरिसों के पैक्स अध्यक्ष श्याम यादव, हावीभौआर के आनंदचंद्र झा आदि ने कहा कि क्रय प्रभारी द्वारा पुन: शनिवार को धान लेने का आदेश दिया गया पर यहां तौल नहीं हुआ. लाचारी में लाये गये धान को भगवान भरोसे ही गोदाम के बरामदे एवं बाहरी परिसर में गोदाम खुलने की आस में रख दिया पर अधिकारियों का कल होता ही नहीं है और ऊपर से बारिश भी होने लगा है. धान भींग रहा है व चोरी होने की भी संभावना है. यदि धान सड़ गया था, चोरी हो गया तो इसका जवाबदेह कौन होगा. हमलोग किसान को क्या जवाब देंगे. शनिवार को धान लेकर बुला लिया गया और उसी दिन से क्रय प्रभारी सहित अन्य कर्मी गायब हैं. इन लोगों का कहना है कि स्थानीय अधिकारी इसके प्रति खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, जिसका यह परिणाम है. इस संबंध में पूछने पर क्रय केंद्र प्रभारी कार्य में लगा है. वैसे गोदाम में जगह नहीं है. मिल मालिक से संपर्क में लगातार हूं. जब ही तौल किया गया धान का उठाव किया जायेगा, पुन: तौल प्रारंभ कर दिया जायेगा. पैक्स का धान भींग रहा तो मैं क्या करूं. पैक्स अध्यक्ष जबरन जमा कर दिये हैं.
BREAKING NEWS
हंगामे के बाद भी क्रय केंद्र में झूलता रहा ताला
/रफोटो – फारवर्ड बेनीपुर. पैक्स अध्यक्षों के द्वारा किये गये भारी हो-हंगामे के बाद भी सोमवार को भी प्रखंड धान क्रय केंद्र में दिनभर ताला झूलता रहा और पैक्स अध्यक्ष अपने-अपने धान तौल के लिए क्रय केंद्र प्रभारी को ढूंढ़ते रह गये. ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से गोदाम नहीं होने के कारण धान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement