बेनीपुर. ग्रामीण कार्य विभाग बेनीपुर के अभियंताओं के उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पुल-पुलिया एवं सड़क निर्माण में संवेदकों द्वारा धड़ल्ले से घटिया निर्माण जारी है. संवेदक द्वारा ं कार्ययोजना का बोर्ड कहीं नहीं लगाया गया है जिसके कारण योजना की पारदर्शिता स्पष्ट नहीं हो रहा है. साथ ही अभियंता के सामने घटिया निर्माण चल रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश उमड़ने लगा है. शुक्रवार को प्रखंड के सझुआर पंचायत के ग्रामीण पंकज कुमार झा, चंदन ठाकुर, शिव प्रकाश झा आदि ने पंचायत के सझुआर-उदय मुख्य मार्ग में हो रहे मोहना पुल का घटिया निर्माण की शिकायत विभागीय कार्यपालक अभियंता से किया है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने घटिया तीन नंबर ईंट तथा 12-1 का मशाला लगाने का शिकायत किया है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त योजना पर संवेदक द्वारा बोर्ड नहीं लगाया गया है और अभियंता इसे अनदेखी कर रहे हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की थी पर बीडीओ द्वारा किसी प्रकार की पहल होते नहीं देख पुन: विभागीय कार्यपालक अभियंता से शिकायत किया है. लोग अब कह रहे हैं कि देखना है कि नये कार्यपालक अभियंता इस दिशा में कितने हद तक पहल कर पाते हैं.
BREAKING NEWS
विभागीय उदासीनता से हो रहा घटिया निर्माण
बेनीपुर. ग्रामीण कार्य विभाग बेनीपुर के अभियंताओं के उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पुल-पुलिया एवं सड़क निर्माण में संवेदकों द्वारा धड़ल्ले से घटिया निर्माण जारी है. संवेदक द्वारा ं कार्ययोजना का बोर्ड कहीं नहीं लगाया गया है जिसके कारण योजना की पारदर्शिता स्पष्ट नहीं हो रहा है. साथ ही अभियंता के सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement