केवटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर रनवे परिसर को महाशिवरात्रि के अवसर पर बिजली के बल्ब एवं फूलमाला से बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया. इसकी छटा दूर से ही लोगों को अपनी ओर खींच रही थी. सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्घालु हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. संध्या के समय लोगांे की भीड़ अचानक काफी बढ़ गयी. मंदिर में भजन-कीर्तन का भी कार्यक्रम सुबह से ही चल रहा था. नचारी पर श्रद्धालु झूमते रहे. इस वर्ष पूजा कमेटी के द्वारा मुख्य सड़क से मंदिर प्रांगण तक सड़क की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था भी की गयी है. मंदिर सह र्जीणोद्घार समिति के सचिव दिनेश लाल दास के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे. वहीं देर शाम श्रद्घालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया.
श्रद्धालुओं को खींचती रही मंदिर की भव्य सजावट
केवटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर रनवे परिसर को महाशिवरात्रि के अवसर पर बिजली के बल्ब एवं फूलमाला से बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया. इसकी छटा दूर से ही लोगों को अपनी ओर खींच रही थी. सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्घालु हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए मंदिर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement