दरभंगा. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी के खिलाफ कथित गुमनामी पत्र पर पुलिसिया छानबीन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोधियों की साजिश का परिणाम बताया है. कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में शीघ्र पुलिस महानिदेशक से बयान देने की अपेक्षा की है ,ताकि विधायक श्री गामी एवं उनके परिवार पर जो बदनाम करने की साजिश रची गयी है, उसका परदाफाश किया जा सके. पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झुनझुनवाला की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए श्री झुनझुनवाला ने कहा कि गुमनाम पत्र के आलोक में लगाये गये संगीन आरोप को पुलिस मुख्यालय से अपने स्तर से जांच कराने के बाद ही जो परिणाम निकलता, उससे उनके छवि को बदनाम करने की साजिशकर्ता बेनकाब हो जाते. लेकिन पुलिस मुख्यालय से आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को जांच की जिम्मेवारी सौंप विभाग ने भी इसे सामान्य प्रक्रिया के तहत छोड़ दिया. कामोद राय ने कहा कि 8-9 महीने बाद चुनाव होना है. ऐसी स्थिति में विधायक श्री गामी की छवि को बदनाम करने की जो साजिश की गयी है, वह सर्वथा निंदनीय है. पुलिस महानिदेशक को इसकी जांच कराकर इसपर स्पष्ट रूप से मंतव्य जारी करनी चाहिए. बैठक में विनोद ठाकुर, राजीव कुमार सिंह, रामबाबू साह, दीपक कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किये.
विधायक पर लगाये आरोप से भाजपाई क्षुब्ध
दरभंगा. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी के खिलाफ कथित गुमनामी पत्र पर पुलिसिया छानबीन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोधियों की साजिश का परिणाम बताया है. कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में शीघ्र पुलिस महानिदेशक से बयान देने की अपेक्षा की है ,ताकि विधायक श्री गामी एवं उनके परिवार पर जो बदनाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement