मांगों के समर्थन में संसद मार्च व होगा जेल भरो अभियान दरभंगा. आगामी 23 से 27 फरवरी के बीच मध्याहन भोजन योजना में काम करने वाले रसोइया विद्यालय में काम को ठप रखेंगे. केंद्र एवं राज्य सरकार के रसोइया विरोधी नीति एवं अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आगामी 24 फरवरी को दिल्ली के संसद पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन योजना श्रमिक समन्वयक समिति के अपील पर इस कार्यक्रम में बिहार का मिड डे मील वर्क्स यूनियन पूरा सहयोग करेगा. जिला के यूनियन की बैठक मेंं रविवार को मांगों एवं आंदोलन की तैयारी की समीक्षा हुई. शत्रुघ्न पासवान, रूबी देवी तथा सुशीला देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी को जिला से रसोइया दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. वर्कर्स यूनियन के राज्याध्यक्ष विनोद कुमार ने पोलो मैदान की बैठक में सबों से इस कार्यक्रम में सहयोग की अपील की. श्री कुमार का कहना था कि देश के 12 लाख स्कूलों में 11 करोड़ बच्चों को दोपहर का भोजन बनाने का काम रसोइया करते हैं, किंतु उन्हें मात्र एक हजार रुपये मासिक दिया जाता है, जिससे अपना परिवार चलाना कठिन है. ऐसे मेंं मानदेय में वृद्धि, नियमित कर्मचारी का दर्जा, 10 महीने के बजाय 12 महीने का मानदेय सहित 9 सूत्री मांगों को माने जाने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा. इस बैठक में सीमा देवी, सत्यनारायण पासवान, गीता देवी, कामिनी देवी, रामकाशी देवी, अनीता देवी, भूषण सिंह, बैजू राय, शुभकला देवी, रूखसार खातून आदि मौजूद थे. बैठक में 23 से 27 फरवरी तक विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना को पूर्णत: ठप रखने का संकल्प लिया गया.
BREAKING NEWS
रसोइया करेंगे विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना ठप
मांगों के समर्थन में संसद मार्च व होगा जेल भरो अभियान दरभंगा. आगामी 23 से 27 फरवरी के बीच मध्याहन भोजन योजना में काम करने वाले रसोइया विद्यालय में काम को ठप रखेंगे. केंद्र एवं राज्य सरकार के रसोइया विरोधी नीति एवं अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आगामी 24 फरवरी को दिल्ली के संसद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement