कुशेश्वरस्थान. विभागीय जांच के वरीय उपसमाहर्ता मो. वसीम अहमद ने शनिवार को औराही पंचायत में इंदिरा आवास की जांच एवं प्रखंड, अंचल, बाल विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपसमाहर्ता श्री अहमद ने बताया कि औराही पंचायत में वर्ष 2010 से दिये गये इंदिरा आवास लाभुकों की जांच की गई. जांच के दौरान ब्रह्मपुरा गांव में लाभुकों से पूछताछ भी की गई. जिसमें लाभुकों ने इंदिरा आवास की पूरी राशि मिलने की बात बतायी. जांच क्रम में इंदिरा आवास के नाम पर किसी प्रकार की अनुचित उगाही की लोगों ने नहीं की. इस संबंध में लाभुकों का बयान भी लेने की बात कही. जांच के दौरान बीडीओ विवेक रंजन, सीओ हेमंत कुमार झा भी मौजूद थे. वहीं प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर वरीय उपसमाहर्ता ने प्रखंड अंचल तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय को निरीक्षण करते हुए कर्मियों की उपस्थिति पंजी देखे, साथ ही पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इस मौके पर सीओ हेमंत कुमार झा, सीडीपीओ शोभा रानी, सीआइ भास्कर कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे. भागवत कथा में उमड़ी भीड़कु शेश्वरस्थान. केवटगामा में चल रहे भागवत कथा के पांचवें दिन पंडाल में शनिवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भागवत कथा वाचन करते व्यास ने कृष्ण की बाल लीला को विस्तार से बताया. साथ ही कहा कि आज के कलियुग में भी भागवत कथा के श्रवण मात्र से प्राणी जन्म जन्म के पाप से मोक्ष प्राप्त करते हैं.
वरीय उपसमाहर्त्ता ने किया औचक निरीक्षण
कुशेश्वरस्थान. विभागीय जांच के वरीय उपसमाहर्ता मो. वसीम अहमद ने शनिवार को औराही पंचायत में इंदिरा आवास की जांच एवं प्रखंड, अंचल, बाल विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपसमाहर्ता श्री अहमद ने बताया कि औराही पंचायत में वर्ष 2010 से दिये गये इंदिरा आवास लाभुकों की जांच की गई. जांच के दौरान ब्रह्मपुरा गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement