10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायर फटने से ट्रक में लगी आग

चार सौ बैग चीनी जलकर खाक अग्निशामक भी आग पर नहीं कर सका काबूसदर, दरभंगा. एनएच 57 पर खड़थूआ मोड़ के निकट शुक्रवार को देर रात चीनी लदा 10 चक्का वाहन का टायर फटने से अचानक लगी आग में चीनी सहित ट्रक जलकर राख हो गया. इस घटना में वाहन पर लदा 400 बोरा चीनी […]

चार सौ बैग चीनी जलकर खाक अग्निशामक भी आग पर नहीं कर सका काबूसदर, दरभंगा. एनएच 57 पर खड़थूआ मोड़ के निकट शुक्रवार को देर रात चीनी लदा 10 चक्का वाहन का टायर फटने से अचानक लगी आग में चीनी सहित ट्रक जलकर राख हो गया. इस घटना में वाहन पर लदा 400 बोरा चीनी नष्ट हो गया है. इसमें करीब सात लाख की क्षति आंकी जा रही है. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची आग की लपटें देख दमकल वाहन को बुलाया गया, परंतु वे भी आग पर काबू नहीं पा सके. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब डेढ़ से दो बजे 400 बोरा चीनी लदा ट्रक संख्या बीआर 06 जीए 6148 को लेकर चालक ओम प्रकाश गुप्ता बगहा से शिवहर जा रहे थे. इसी बीच खड़थूआ मोड़ के निकट ट्रक का टायर फट गया. टायर फटने के बावजूद भी काफी दूरी तक गाड़ी को ले जाया गया. सड़क पर फटे टायर घिसने से उसमें अचानक आग लग गयी. धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ने लगी. कुछ ही देर में आग चीनी के बोरा में पकड़ लिया. ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण दमकल गाड़ी भी आग पर काबू नहीं पा सकी. कुछ ही देर में चीनी सहित ट्रक जलकर राख हो गया. हालांकि चालक ओम प्रकाश गुप्ता खुद वाहन मालिक भी हैं. इधर कार्यकारी थानाध्यक्ष रासिद परवेज ने बताया कि चालक सह मालिक सही सलामत हैं. थाना में घटना की सूचना दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें