फोटो -:प्रखंड मुख्यालय पर विरोध जताते लाभुक बिरौल. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को दिन बीडीओ कार्यालय के पीछे कन्या विवाह योजना में प्रति लाभुक से 700 सौ रुपये अवैध उगाही की जा रही थी. जैसे ही बीडीओ को मामले की जानकारी मिली उन्होंने बिचौलिये को धर पकड़ करने के लिये दौड़ पड़े लेकिन, बिचौलिये बीडीओ के आंख में धूल झोंक कर भागने में कामयाब हो गये. मालूम हो कि पड़्ड़ी पंचायत के दर्जनों लाभुक रीतु कुमारी,सलमा परवीन,ममता देवी, सुधीरा देवी, रीता देवी,शिला देवी , विभा देची, सोनी देवी,ललिता देवी,चंद्रेखा देवी,शोभा देवी अपने कन्या विवाह योजना का चेक लेने बीडीओ के पास आयी थी. इसी दौरान उसी पंचायत के बिचौलिये ने सभी से ऑफिस खर्चा के नाम पर सात सात सौ रुपये उगाही कर रहा था. जब तक बीडीओ बिचौलिये को पकड़ने के लिये दौड़े वह भागने में कामयाब हो गया. इधर, लाभुक के पूछताछ में बताया गया कि हमलोगों से सात सात सौ रुपया लिया गया है. बीडीओ ने मुखिया अशोक ठाकुर से उस बिचौलिये को पकड़ कर लाने को कहा. नहीं लाने पर उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब कन्या विवाह का चेक मैं स्वयं दूंगा और इसमें संलिप्त जो कर्मी होंगे उसके विरुद्ध कारवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
बिचौलिये ने लाभुकों से ठगे सात सात सौ रुपये
फोटो -:प्रखंड मुख्यालय पर विरोध जताते लाभुक बिरौल. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को दिन बीडीओ कार्यालय के पीछे कन्या विवाह योजना में प्रति लाभुक से 700 सौ रुपये अवैध उगाही की जा रही थी. जैसे ही बीडीओ को मामले की जानकारी मिली उन्होंने बिचौलिये को धर पकड़ करने के लिये दौड़ पड़े लेकिन, बिचौलिये बीडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement