दरभंगा . भाकपा माले ने सीएम प्रकरण पर जदयू की ‘इस्तेमाल करो और बाहर फेको’ की नीति को गलत करार देते हुए इसकी निंदा की है.
माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने वर्त्तमान सीएम प्रकरण पर चल रहे खींचतान यह प्रतिक्रिया जाहिर की है. जारी बयान में उन्होंने कहा है कि जदयू के अंदर और राजद में चल रही उठापटक अंदरुनी कलह को उजागर कर रहा है. यह सब जनता देख रही है. समय आने पर जवाब देगी.