फोटो– 18परिचय- आमसभा में उपस्थित सीडीपीओ व जनप्रतिनिधिसदर. प्रखंड क्षेत्र में कई पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को आमसभा आयोजित कर सेविका, सहायिका का चयन किया गया. बुधवार को शीशो पश्चिमी पंचायत के रसलपुर गांव स्थित केंद्र संख्या 29 पर राम संजीवन महतो की पत्नी मंुद्रिका कुमारी को सेविका के पद पर चयन किया गया. पोषक क्षेत्र के वार्ड अध्यक्ष जितनी देवी की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित हुई. आमसभा के दौरान सीडीपीओ अंजू सिंह ने चयन प्रक्रिया शुरु करते हुए सरकारी अधिनियमों को पढ़कर सुनाया. हालांकि उक्त केंद्र पर सेविका बहाली के लिए मात्र तीन आवेदन पत्र आया था. जिसमें एक पोषक क्षेत्र से बाहर की आवेदिका थी. वहीं दो आवेदिका में मंुद्रिका कुमारी को सबसे अधिक अंक थी. दूसरी आवेदिका विभा कुमारी को मात्र 46.8 प्रतिशत अंक प्राप्त थी. हालांकि सीडीपीओ अंजू कुमारी ने बताया कि उक्त केंद्र की सेविका चयनमुक्त की जा चुकी है. मामला पटना उच्च न्यायालय में लंबित है. इसलिए यह पद खाली पड़ी थी. इधर कंसी गांव अवस्थित केंद्र संख्या 37 एवं 211 पर सहायिका का चयन किया गया. सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से आमसभा संपन्न हुई. मौके पर पंचायत समिति सहायक शमशे आलम खां, महिला पर्यवेक्षिका माला सिंहा सहित ग्रामीण राजकु मार महतो, पंच लाल महतो, एवं कई जनप्रतिनिधि एवं पोषक क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थी.
आमसभा में सेविका व सहायिका का हुआ चयन
फोटो– 18परिचय- आमसभा में उपस्थित सीडीपीओ व जनप्रतिनिधिसदर. प्रखंड क्षेत्र में कई पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को आमसभा आयोजित कर सेविका, सहायिका का चयन किया गया. बुधवार को शीशो पश्चिमी पंचायत के रसलपुर गांव स्थित केंद्र संख्या 29 पर राम संजीवन महतो की पत्नी मंुद्रिका कुमारी को सेविका के पद पर चयन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement