13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाठ्यक्रम व नियमावली निर्माण के लिए होगी कार्यशाला

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभ्ंागा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा शास्त्र के परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा शास्त्र के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम एवं नियमावली को तैयार करने के लिए कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसडब्ल्यू डॉ सुरेश्वर झा […]

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभ्ंागा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा शास्त्र के परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा शास्त्र के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम एवं नियमावली को तैयार करने के लिए कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसडब्ल्यू डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि वर्तमान सत्र 2015-16 में द्विवर्षीय पाठ्यक्रम लागू करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास करने के लिए 31 अक्तूबर तक की समय सीमा तय है. इस बीच सारी तैयारियां पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसी आलोक में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला में राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के विशेषज्ञ भी आमंत्रित किये जायेंगे. वहीं सत्र 2015-16 से द्विवर्षीय पाठ्यक्रम लागू करने के लिए विवि को शपथ पत्र जमा करना था. विवि की ओर से शपथ पत्र जमा किया जा चुका है और निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है. निर्देश प्राप्त होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. बैठक में शिक्षा शास्त्र विभाग के निर्देशक डॉ घनश्याम मिश्र, डॉ विनय कुमार चौधरी आदि भी उपस्थित थे.

एमएमटीएम कॉलेज में वसंतोत्सव आज दरभ्ंागा. स्थानीय एमएमटीएम कॉलेज में गुरुवार को वसंतोत्सव का आयोजन किया जायेगा. साथ ही लनामिवि एवं कासिंदसंविवि के कुलपतियों के कार्यकाल का वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में वार्षिकी-पूर्ति समारोह का आयोजन भी किया जायेगा. इस अवसर पर डॅा ममता ठाकुर रचित ‘मैथिली लोकगीतों में रामकाव्य का स्वरूप’ का लोकार्पण भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें