तारडीह . सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान,गंगौली तथा कनकपुर पंचायतों में बन रही आधार कार्ड के लिए आधार कार्ड बनानेवाले फ्रेंचाइजी द्वारा अवैध वसूली क ो लेकर कार्ड बनाने वालों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कार्ड बनवाने वालों का आरोप है कि फॉर्म के साथ ही 30 रुपये की मांग की जाती है. जिन लोगों के पास रुपया रहता है उसका आधार कार्ड बना दिया जाता है अन्यथा पैसे नहीं देने वालों को कार्ड से वंचित कर दिया जाता है. इस कारण फ्रैंचाइजी वालों से अक्सर तू-तू मै-मै होने के साथ साथ मारपीट तक की नौबत आ जाती है. कार्ड बनाने आये लोगों का कहना है कि कर्मियोंं द्वारा यह कहा जाता है कि यह कार्ड ठेकेदारी के तहत बनाया जा रहा है. इसमें पैसा लगेगा. जब सरकारी आदेश होगा तब पैसा नहीं लगेगा. अभी टेंडर पर कार्य किया जा रहा है. इसलिए 30 रुपये लगेंगे. कई बार लोगों ने बीडीओ सुभाष कुमार से तत्काल शिकायत भी की तो उन्होंने पैसा नहीं लगने की बात बतायी. ग्रामीण राजेश चौधरी, तुपली देवी, सरिता देवी, चुनचुन झा, नेवी यादव, देवेंद्र कु मार, फे कू राम, सुखाय मोची आदि ने बताया कि कई बार शिकायत किया, पूछताछ की पर अवैध वसूली निरंतर जारी है. इधर संचालक सह फे्रंचाइजी रमण कुमार झा ने बताया कि यह अफवाह फैलायी जा रही हैै. किसी से पैसा नहीं लिया जाता केवल एक प्रुफ मांगा जाता है. कुछ लोग जान बुझकर ऐसा कर रहें हैं. इस संबंध में बीडीओ श्री कुमार ने शिकायतकर्त्ता से लिखित शिकायत की मांग की है. ताकि अवैध वसूली की जांच की जा सके.
BREAKING NEWS
आधार कार्ड बनवाने के नाम पर 30 रुपये की हो रही असूली
तारडीह . सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान,गंगौली तथा कनकपुर पंचायतों में बन रही आधार कार्ड के लिए आधार कार्ड बनानेवाले फ्रेंचाइजी द्वारा अवैध वसूली क ो लेकर कार्ड बनाने वालों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कार्ड बनवाने वालों का आरोप है कि फॉर्म के साथ ही 30 रुपये की मांग की जाती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement