दरभंगा. छह सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर जिला के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों से दो एवं तीन फरवरी को सामूहिक अवकाश पर रहे.
संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांगों में नियमावली का गठन, ठेका प्रथा समाप्त कर नियमित करने, विभागीय कार्यालय में तृतीय संवर्ग में बिना शर्त समायोजन करने, महिला डाटा इंट्री ऑपरेटर को नियमित महिला कर्मियों की सभी अवकाश सुविधा देने, लंबित वेतन शीघ्र भुगतान तथा बिना कारण पृच्छा के निकाले गये डाटा ऑपरेटरों की शीघ्र नियुक्ति शामिल हैं.
उन्होंने दावा किया कि दो दिनों के सामूहिक अवकाश के कारण अधिकांश कार्यालयों में कामकाज ठप रहा. महाशिवपुराण कथा 8 से दरभंगा. देकुली में महाशिवरात्रि पर शिव महापुराण कथा का आयोजन आठ फरवरी से किया जायेगा. महाशिवरात्रि मेला समिति की गणेश झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में आनंद मोहन, प्रवीण कुमार झा, राम गोविंद साह, कृष्णा साह, रमणजी झा आदि भी थे.