19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन कार्यालय पर युवा कांगे्रस का धरना

धरनार्थियों ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम सौंपा स्मारपत्र फोटो संख्या- 25परिचय- सीएस कार्यालय पर धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता दरभंगा. जिले के अनुमंडल अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में बदहाली सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राम कुमार झा बबलू के नेतृत्व में सिविल सर्जन […]

धरनार्थियों ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम सौंपा स्मारपत्र फोटो संख्या- 25परिचय- सीएस कार्यालय पर धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता दरभंगा. जिले के अनुमंडल अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में बदहाली सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राम कुमार झा बबलू के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय पर उपवास सह धरना दिया गया. इस मौके पर श्री झा ने कहा कि जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है. सरकारी घोषणा के अनुरूप अनुमंडल अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्रों पर जीवन रक्षक 13 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है, लेकिन वास्तविकता इससे कोसो दूर है. उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण दिनानुदिन मरीजों की संख्या में कमी होते जा रही है. लोग जैसे-तैसे प्राइवेट इलाज से ही स्वस्थ होने का प्रयास करते हैं. स्वास्थ्य मंत्री एवं विभागीय अधिकारी दावे जो भी करे, लेकिन सच्चाई यह है कि एक चिकित्सा प्रभारी के अलावा स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी चिकित्सक महीना में पांच दिन भी नहीं रहते. उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यपद्धति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जायेगा. इस मौके पर नवादा के पूर्व मुखिया रतिकांत झा, बुधियार यादव, जागेश्वर ठाकुर, राजेंद्र यादव, प्रमोद यादव, राहुल कुमार झा, शेख अब्दुल्ला, सोनू मिश्र भी शामिल थे. धरनार्थियों ने सिविल सर्जन को पांच सूत्री मांग संबंधी स्मारपत्र दिया जो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के नाम संबोधित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें