13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर ने ट्रैक्टर में मारी ठोकर बाइक हुआ चकनाचूर

फोटो टैक्टर के नीचे दबे बाईक एवं साईिकलबहेड़ी . बाजार में थाना के पास रविवार की सुबह एसएच 88 पर टैंकर ने पीछे से ट्रैक्टर को धक्का मार दिया. संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क के किनारे खड़ी एक बाईक बीआर 32 डी- 6452 एवं साइकिल उसकी चपेट में आ कर चकनाचुर हो गयी. हालांकि इस […]

फोटो टैक्टर के नीचे दबे बाईक एवं साईिकलबहेड़ी . बाजार में थाना के पास रविवार की सुबह एसएच 88 पर टैंकर ने पीछे से ट्रैक्टर को धक्का मार दिया. संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क के किनारे खड़ी एक बाईक बीआर 32 डी- 6452 एवं साइकिल उसकी चपेट में आ कर चकनाचुर हो गयी. हालांकि इस घटना में जान माल की क्षति की सूचना नहीं है. बिना नंबर के ट्रैक्टर एवं तेल टेंकर बीआर 09एम- 9134 बहेड़ी से सिंधिया की तरफ जा रही थी. थाना के सामने में एक तरफ एक फीट उंची पीसीसी सड़क एवं दूसरी तरफ उबर खाबड़ सड़क है. ट्रैक्टर चालक पीसीसी सड़क पर वाहन को चढ़ाने की कोशिश कर रहा था कि पीछे से टैंकर ने धक्का मार दिया. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जबकि देर शाम तक ट्रैक्टर के नीचे दबे बाइक एवं साइकिल के घटना स्थल पर लगे रहने के कारण बाजार में रह रह कर सड़क जाम लगती रही. इस संबंध में थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर के नीचे दबे बाइक एवं साइकिल को निकालने की कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि सड़क निर्माण एजेंसी सी एंड सी ने डीपीआर के अनुसार पीसीसी सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है. जिसको लेकर की गयी शिकायत एवं उड़न दस्ते की जांच रिपोर्ट के बाद एजेंसी ने थाना एवं ब्लॉक मोड़ को छोड़कर अन्य जगहांे पर ढलाई को तोड़ दिया, लेकिन करीब 400 फीट में बने पीसीसी सड़क को नहीं तोड़ने के कारण छोटी मोटी दुर्घटनाएं आम हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें