श्याम महोत्सव में नंदू की भजन पर झूमते रहे श्रद्धालुश्याम बाबा के दरबार में पहुंचे सांसद-विधायक फोटो संख्या- 51परिचय- भजन में मौजूद सांसद कीर्ति आजाद, नगर विधायक संजय सरावगी व गायन प्रस्तुत करते नंद किशोर शर्मा दरभंगा. 39वें वसंत महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार की शाम भक्ति की गंगा प्रवाहित हो उठी. जीतूगाछी स्थित श्याम बाबा के मंदिर से निकली इस रसधार में श्रद्धालु देर रात तक गोते लगाते रहे. मशहूर भजन गायक सह श्याम बाबा के अनन्य भक्त नंद किशोर शर्मा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे. उन्होंने एक से एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया. कन्हैया अगर बंदे के सिर पर हाथ न होता, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, ग्यारस चाणन की आयी आदि गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे. श्री खाटू श्याम मंडल की ओर से आयोजित इस महोत्सव में खुशबू शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि लगा वृंदावन की गलियां जीतूगाछी के इस मंदिर परिसर में उतर आयी हों. रूपम-शुभम की जोड़ी ने युवा भक्तों के दिल के तार को झंकृत कर दिया तो असविंद ठाकुर बंटू ने अपनी मधुर तान से भक्तों के मन को स्पंदित कर दिया. उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव में दूर-दूर से सैकड़ों की संख्या में श्याम बाबा के भक्त पहुंचे हैं. दिनभर भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए तांता लगा रहा. वहीं भक्तों ने बाबा के विशेष शृंगार से उठ रही अलौकिक छटा का दर्शन कर अपनी भक्ति निवेदित की. रघुवीर शर्मा के संचालन में अध्यक्ष ओम प्रकाश खेडि़या, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, विनोद कुमार सरावगी, प्रधान सचिव विकास मित्तल, सचिव रघुवीर केडिया, संजय मित्तल, संजय बैरोलिया, वसंत मित्तल समेत दर्जन भर अन्य भक्त सफल संचालन में जुटे रहे.
तेरे ही सहारो लियो बाबा तूहीं जान ले
श्याम महोत्सव में नंदू की भजन पर झूमते रहे श्रद्धालुश्याम बाबा के दरबार में पहुंचे सांसद-विधायक फोटो संख्या- 51परिचय- भजन में मौजूद सांसद कीर्ति आजाद, नगर विधायक संजय सरावगी व गायन प्रस्तुत करते नंद किशोर शर्मा दरभंगा. 39वें वसंत महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार की शाम भक्ति की गंगा प्रवाहित हो उठी. जीतूगाछी स्थित श्याम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement