बैंक प्रभारी बन 21, 600 रुपये उड़ायेदरभंगा . विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से क ादिराबाद रुहेलागंज मुहल्ला निवासी लक्ष्मण पंजियार के पुत्र विक्रम कुमार के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने 21 हजार 620 रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में श्री पंजियार ने विवि थाना में आवेदन देकर गुरुवार को मामला दर्ज कराया है. श्री पंजियार आवेदन के अनुसार लालबाग स्थित देना बैंक में उनका बचत खाता संख्या 112710024383 खुला है. जिसमें 27 जनवरी 2015 तक कुल 22 हजार 980 रुपया था. लेकिन 28 जनवरी को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके खाता से 21 हजार 600 रुपया की निकासी कर ली गयी है. जब श्री पंजियार ने इसकी जानकारी बैंक से वे निकासी की बात सत्य पायी. उनके खाते में एक हजार तीन सौ साठ रुपये ही मौजूद थे. उन्होंने आनन फानन में अपने एकाउंट को लॉक करवा दिया है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि 45 दिन पूर्व उनके मोबाइल पर एक नंबर 9271656677 से कॉल आया था कि मै देना बैंक का प्रभारी बोल रहा हंू. आपके खाते में कुछ गड़बड़ी आ गयी है. आप दोबारा सारी जानकारी फिर से फ ोन पर दें. मैने अपने खाते से संबंधित सारी जानकारी उन्हें दे दिया था.
साइबर अपराधियों ने खाता से उड़ाये रुपये
बैंक प्रभारी बन 21, 600 रुपये उड़ायेदरभंगा . विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से क ादिराबाद रुहेलागंज मुहल्ला निवासी लक्ष्मण पंजियार के पुत्र विक्रम कुमार के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने 21 हजार 620 रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में श्री पंजियार ने विवि थाना में आवेदन देकर गुरुवार को मामला दर्ज कराया है. श्री पंजियार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement