।। सेंट्रल बैंक में था सील प्रश्न पत्र।।
दरभंगाः आइटीआइ परीक्षा 2013 के प्रथम व द्वितीय सत्र के ड्राइंग व थ्योरी का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण मंगलवार को परीक्षा रद्द कर दी गयी. प्रश्नपत्र सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बाकरगंज स्थित लहेरियासराय शाखा में रखा गया था. इस मामले में आइटीआइ दरभंगा के अनुदेशक रवि कुमार के आवेदन पर लहेरियासराय थाने में बैंककर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह आठ बजे आइटीआइ के अनुदेशक रवि कुमार जिन्हें बैंक से प्रश्न पत्र लाने के लिए अधिकृत किया गया था सेंट्रल बैंक पहुंचे. साथ में केंद्राधीक्षक सह श्रम विभाग के सहायक नदेशक प्रशिक्षण शोभा कुमार, परीक्षा प्रभारी अमरजीत प्रसाद, वरीय उड़नदस्ता संजय कुमार व अमरकांत सिंह पर्यवेक्षक अरविंद कुमार भी बैंक पहुंचे. बैंक के स्ट्रांग रूम से बोरा में रखा प्रश्नपत्र का बंडल निकाला गया. बैंक में ही बोरा खोला गया. बोरे में बंद 12 में से चार बंडल फटा हुआ पाया गया. फटे हुए बंडल में मंगलवार को प्रथम पाली में ड्राइंग विषय के प्रथम सत्र का एक बंडल व द्वितीय पाली में ड्राइंग विषय का द्वितीय सत्र का तीन बंडल फटा पाया गया.
केंद्राधीक्षक शोभा कुमारी ने शक के आधार पर 31 जुलाई को होने वाली थ्योरी विषय का भी प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम से निकलवाया. थ्योरी विषय का भी बंडल फटा पाया गया. केंद्राधीक्षक ने तुरंत इसकी सूचना इंफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्रधान सचिव, परीक्षा नियंत्रक व डीएम को दी. डीएम के आदेश पर डीसीएलआर दरभंगा भी बैंक पहुंचे. बैंक से फटे हुए प्रश्नपत्र के पैकेट को जब्त किया.
केंद्राधीक्षक शोभा कुमारी ने बताया की ऐहतियात के तौर पर 30 और 31 जुलाई को आइटीआइ रामनगर केंद्र पर होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही मामले पर से परदा उठ पायेगा कि प्रश्नपत्र लीक हुआ अथवा नहीं और इसमें किसकी भूमिका है.
सोमवार को ही हुआ था शक
दरभंगाः श्रम विभाग दीघा पटना के सहायक निदेशक प्रशिक्षण सह केंद्राधीक्षक शोभा कुमारी ने बताया कि 29 जुलाई को भी जब प्रश्नपत्र बैंक से लाया गया था तो लगा कि पैकेट टेंपरिंग की गयी है. शक के आधार पर मंगलवार को प्रश्नपत्र लेने के समय ही पूरी टीम के साथ बैंक पहुंचे. बैंक से जब बंडल निकाला गया तो प्रश्नपत्र के छह पैकेट फटे हुए थे. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका को ले 30 व 31 जुलाई की परीक्षा रद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पहले से ही खराब हालत में था बंडल
दरभंगा त्न सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने साफ कहा है कि प्रश्नपत्र का बंडल जिस हालत में बैंक में आया था आइटीआइ अधिकृत कर्मी रवि कुमार व उनके दो सहयोगियों के सामने बोरा से खोलकर तिथिवार सजाकर स्टांग रूम में रखा गया था. बोरा से बंडल खोलते समय ही बंडल जीर्ण-शीर्ण स्थिति में था. इसे लेकर आइटीआइ के अनुदेशक रवि कुमार को कहा भी गया था.
अनुदेशक ने कहा था कि चूंकि प्रश्नपत्र मुझे ही ले जाना है. मैं सबकुछ देख रहा हूं कोई परेशानी की बात नहीं है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि इसी स्थिति में अनुदेशक रवि कुमार अपने दो अन्य सहायोगियों के साथ 11, 26 व 29 जुलाई को बैंक से प्रश्नपत्र ले भी गये.
शाखा प्रबंधक ने बताया कि तीन दिन प्रश्नपत्र ले जाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मंगलवार को श्री कुमार के साथ केंद्राधीक्षक, उड़नदस्ता समेत पूरी टीम प्रश्नपत्र लेने आये और अचानक पैकेट फटे होने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज अचानक बैंक में सुबह आठ बजे केंद्राधीक्षक, उड़नदस्ता, परीक्षा प्रभारी व पर्यवेक्षक प्रश्नपत्र लेने के समय कैसे पहुंचे.