कुशेश्वरस्थान. बेरि पंचायत भवन पर रविवार को मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत के 16 वार्डों में 12-12 सदस्यीय स्वच्छता समिति का गठन किया गया. स्वच्छता दूत का चयन भी बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से किया. पंचायत भवन पर स्वच्छता समिति के गठन को लेकर हुई आमसभा में पंचायत सचिव कौशल किशोर, जिला जल स्वच्छता समिति के प्रखंड समन्वयक आफताब आलम, राजकुमार राय, राज लाल चौपाल, बिलटी देवी सहित अन्य वार्ड सदस्य व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. छात्रवृत्ति राशि नहीं बांटने वाले विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई : बीइओ गौड़ाबौराम. बीइओ राजेंद्र पासवान ने प्राथमिक विद्यालय मुंगरा के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारी को लिखा है. उनपर आरोप है कि लगातार निर्देश के बावजूद पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं किया. और न ही संतोषप्रद जवाब दिया है. बीइओ श्री पासवान ने कहा है कि जिन विद्यालयों में पोशाक राशि व छात्रवृत्ति का वितरण नहीं हो सका है वे 12 जनवरी को हर हाल में उसका वितरण कर लें. इधर मध्य विद्यालय दक्षिणी कसरौड़, बाइस लगमा, बंगरहटा, कुमई हिंदी, मनसारा सहित प्राथमिक विद्यालय राउत पोखर सत्तर टोल, फरसाही के 1762 छात्रों के बीच 9 लाख 16 हजार 700 रुपये व सामान्य 248 बालिका को एक लाख 33 हजार 200 एवं छात्रवृत्ति के 1748 लाभुकों के बीच एक लाख 54 हजार 500 रुपये का वितरण किया गया.
16 वाडोंर् में स्वच्छता समिति का गठन
कुशेश्वरस्थान. बेरि पंचायत भवन पर रविवार को मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत के 16 वार्डों में 12-12 सदस्यीय स्वच्छता समिति का गठन किया गया. स्वच्छता दूत का चयन भी बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से किया. पंचायत भवन पर स्वच्छता समिति के गठन को लेकर हुई आमसभा में पंचायत सचिव कौशल किशोर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement