दरभ्ंागा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तरी भाग में बाघ मोड़ (बेला) के निकट प्रवेश द्वार निर्माण कार्य को शुक्रवार को कुलपति डॉ देवनारायण झा ने स्वीकृति प्रदान कर दी. छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह निर्माण यूजीसी के 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्राप्त राशि से कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना की राशि से ही विवि के तीन छात्रावासों का विद्युतीकरण कराने की स्वीकृति भी कुलपति ने दी है. संस्कृत विवि करेगा पार्ट टाइम शिक्षकों की नियुक्ति दरभ्ंागा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति कुलपति डॉ देवनारायण झा ने दी है. छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर विवि के रिक्त पदों पर पार्ट टाइम शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है. इसके लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देश में कुलपति की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन होगा जिसमें 2 प्रोफेसर रैंक के विषय विशेषज्ञ भी होंगे. समिति की अनुशंसा पर ही चयन होगा. इससे संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द ही विवि के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी. इन शिक्षकों को प्रति व्याख्यान एक हजार या अधिकतम 25 हजार मासिक मानदेय का भुगतान किया जायेगा. बता दें कि एक दिन पूर्व ही गुरुवार को यूजीसी से 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्राप्त राशि से पीजी साहित्य, दर्शन, वेद एवं व्याकरण विभाग में रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को गेस्ट फेकल्टी के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था.
कैंपस.. बाघ मोड़ के निकट बनेगा संस्कृत विवि का प्रवेश द्वार
दरभ्ंागा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तरी भाग में बाघ मोड़ (बेला) के निकट प्रवेश द्वार निर्माण कार्य को शुक्रवार को कुलपति डॉ देवनारायण झा ने स्वीकृति प्रदान कर दी. छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह निर्माण यूजीसी के 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्राप्त राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement